मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा गबराये,
काले काले बादल ग़म के बादल सिर पे मेरे मंडराए,
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा गबराये,
अगर मेरे वस में होता कन्हियाँ,
किनारे लगा ता खुद अपनी नाइयाँ,
यहाँ यहाँ रखु जैसे जैसे रखु पाँव फिसलता जाए,
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा गबराये,
अगर आना है तो आ जा कन्हिया,
पार लगा जा बनके खवैया,
धीरे धीरे करके थोरा थोरा करके वक़्त गुजरता जाए,
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा गबराये,
नही आना हो तो खबर भेज देना,
हालत उठा के नजर देख लेना,
कही ऐसा ना हो तेरे भरोसे बनवारी रे गए,
मेरा हाथ पकड़ ले रे कान्हा मन मेरा गबराये,
Take hold of my hand, please my mind,
Dark black clouds clouds of sorrow hover over my head,
Take hold of my hand, please my mind,
If the girls were in my control,
Put your own barbers on the shore,
Keep it here as my foot slips away
Take hold of my hand, please my mind,
If you want to come, then come, Kanhiya.
Go across and become a cook,
Slowly, little by little time passes by,
Take hold of my hand, please my mind,
If you do not want to come, then send the news,
Take a look at the situation,
May it not happen that you have trust in Banwari,
Take hold of my hand, please my mind,