ओ दीवाने तू क्या जाने तू क्या जाने ओ दीवाने,
ओ दीवाने तू क्या जाने रजा हहिकत को,
मेरा साईं हज़ारों में एक है..
शोहरत है साईं जी की ज़मीन आसमान में,
साईं का डंका भजता है सारे जहां में,
मेरा साईं हजारो में एक है ….
एह भगतो देख लो ये है साईं का मरतबा,
दुनिया के कौन कौन से आती है ये सदा,
मेरा साईं हजारो में एक है ….
सब अपने अपने सूबे के है चीफ मिनिस्टर,
शिरडी में रहता है सबका प्राइम मिनिस्टर,
मेरा साईं हजारो में एक है ….
सूफी का इस लिए तो मिला है उन्हें ख़िताब,
शिर्डी के साईं राम का नही कोई जवाब,
मेरा साईं हजारो में एक है ….
मस निजामी तेरे दर के गुलाम है,
तेरे कर्म से साईं ज़माने में नाम है,
मेरा साईं हजारो में एक है ….
Oh crazy, what do you know, what do you know, oh crazy,
Oh crazy, what do you know about the king?
My Sai is one in a thousand..
There is fame in the land of Sai ji in the sky,
Sai’s sting is heard in all the places,
My Sai is one in a thousand….
Oh Bhagto see this is the death of Sai,
Who comes of the world, it always comes,
My Sai is one in a thousand….
Everyone is the Chief Minister of his own province,
Everyone’s prime minister lives in Shirdi.
My Sai is one in a thousand….
Sufi has got the title because of this,
There is no answer from Sai Ram of Shirdi,
My Sai is one in a thousand….
Mas Nizami is the slave of your rate,
There is a name in the time of Sai by your deeds,
My Sai is one in a thousand….