मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ।
मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे,
ऐसी ठोकर लगाई,
बेडा पार कर दिया,
गौतम नारी, अहिलिआ का
उद्धार कर दिया ।
हर लो हर लो, हमारी भी तुम पीड़ सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ॥
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे,
छोड़ करके गरूढ़, नंगे पांव दौड़े थे,
गज के बंधन प्रभु जी,तो आप ने तोड़े थे ।
काटो काटो, पापों की जंजीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ॥
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे,
विष का अमृत बनाना तेरा काम है,
इस लिए दीन बंधु तेरा नाम है ।
तेरे दर्शन, को मन है अधीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे
मेरे हाथों में खीँच दे लकीर सांवरे,
शाम सुंदर की आंखों का, तारा है तूं ,
सारी दुनिआं में, सबका सहारा है तूं ।
अपनी भक्ति, की सौंप दे जागीर सांवरे,
मेरी जागेगी सोई तकदीर सांवरे ॥
मेरे हाथों में खींच दे लकीर सांवरे,
Draw the line in my hands,
My fate will be awake.
pull me in your hands…
Stumbled like this, crossed the raft,
Gautam saved the woman, Ahiliya.
Take every lo har lo, ours too, you are the pain,
My fate will wake up better.
pull me in your hands…
The Garudas left, ran barefoot,
Lord, you had broken the bonds of yards.
Bite, cut the chain of sins,
My fate will wake up better.
pull me in your hands…
It is your job to make the nectar of poison.
That’s why Deen Bandhu Baba is your name.
Your darshan, the mind is impatient,
My fate will wake up better.
pull me in your hands…
Evening is the star of the beautiful eyes,
In the whole world, you are the support of the loser.
Hand over your devotion,
My fate will wake up better.
pull me in your hands…