मेरे खाटू वाले शयम तू कितना सोहना है ।
कोई तुझ सा ना जग में श्याम, तेरा क्या कहना है ।
तेरे बिन सूना यह मेरा जीवन है,
तेरे रंग में रंगा श्याम मेरा तन मन है ।
चाहे छूटे घर संसार तुझे नहीं खोना है,
तू कितना सोहणा है, तू कितना सोहणा है,
मेरा प्यारा सुन्दर श्याम, बड़ा मनमोहन है ॥
इन आँखों से धर धर आंसू बरसे है,
तेरे दर्शन को मेरे नैना तरसे हैं ।
मुझे दरश दिखादे श्याम, मेरा तो यही सपना है,
कितना सोहना है, तू कितना सोहना है,
कोई तुझसे ना जग में श्याम, तू कितना सोहना है ॥
तुमसा कोई हुआ ना होगा बलिदानी,
एहलवती के लाल शीश के तुम दानी ।
तेरी महिमा अपरम्पारम, यह सब का कहना है,
तू कितना सोनहा है, तू कितना सोनहा है,
मेरा प्यारा सुन्दर शयम बड़ा मनमोहना है ॥
मन में अमन मेरे आस यही, इक पलती रहे,
इस दिल में तेरे प्यार की ज्योति जलती रहे ।
तेरे चरणो में जीना, इन्ही में मुझे मारना है,
तू कितना सोनहा है, तू कितना सोनहा है,
कोई तुझसे ना जग में श्याम, तेरा क्या कहना है ॥
How much sleep do you have to sleep with my khatu.
Koi Tujh Sa Na Jag Mein Shyam, what do you have to say?
This is my life without you,
Shyam painted in your color is my body and mind.
Even if the world does not want to lose you,
You are so cool, you are so pleasant,
My dear handsome Shyam is big Manmohan.
Tears have rained down from these eyes,
My Naina yearns for your darshan.
Show me Darsh Shyam, this is my dream,
How much sleep, how much you sleep,
No tujhse na jag mein shyam, how much sleep do you have?
No one would have happened to you, the sacrificer
You are the donor of the red head of Ehlvati.
Your majesty is unparalleled, that’s all it says,
How much gold are you, how much gold are you,
My lovely beautiful shyam is a big manmohana.
The peace in my mind is my hope, this one keeps on growing,
May the light of your love burn in this heart.
To live at your feet, in these I have to kill,
How much gold are you, how much gold are you,
Koi Tujhse Na Jag Mein Shyam, what do you have to say?