मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रहम करना,
जमाने ने किया है सितम जरा मुझपे कर्म करना
मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रहम करना,
नही इंसानियत दुनिया में साईं तेरा भोरसा है,
दिखा दो रास्ता साईं मुझे अब तेरा ही आसरा है,
मेरी रूठी दुनिया को साईं मरहम लगा देना
मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रहम करना,
गमो का बोज साईं जी मेरे से अब साहा ना जाए,
उमीदो का किरण तुम ही तेरे बिन अब राहा न जाए
अँधेरे हो उजाले हो मेरे दिल में तुम्ही रहना
मेरे साईं मेरे भगवन जरा मुझपे रहम करना,
My Sai my Lord, have mercy on me,
Age has done me
My Sai my Lord, have mercy on me,
No, in the human world, Sai is your Bhorsa,
Show me the way Sai, now I am your only refuge,
Apply sai ointment to my rough world
My Sai my Lord, have mercy on me,
The burden of sorrow, Sai ji, should not be tolerated by me now,
You are the ray of hope, you can’t go without you now
Darkness is the light, you stay in my heart
My Sai my Lord, have mercy on me,