मेरी माता रानी ने ऐसा कर्म कमाया है,
मुझ जैसे पापी को दरबार भुलाया है
ना खाब में सोचा था मुझे चिठ्ठी आएगी,
लेकिन मेरी माता ने मुझे द्वार भुलाया है,
कुदरत है यहाँ झुकती बड़ा अजब नजारा है,
माँ शेरोवाली की बड़ी अजब ये माया है
मैंने देखा है इस दर पे हर वर्शर दीवाना है,
चेहरों की रंगत ने क्या नूर चढ़ाया है
बड़ा कर्म किया मुझपे इस करमो वाली ने,
तेरी रमज को लेकर मैं कभी समज न पाया है,
मेरी माता रानी ने ऐसा कर्म कामया है
My mother Rani has earned such karma,
The court has forgotten a sinner like me
I never thought that I would get a letter,
But my mother has forgotten me at the door,
It is nature, there is a wonderful view bending here,
The great wonder of Mother Sherowali is this Maya.
I have seen that every year is crazy at this rate,
What color has given to the face
This karma’s wife did a great job on me,
I have never understood about your Ramaj,
My mother Rani has done such a deed