मेरी मैया शेरावाली है मैं गुण मैया के गाऊगी
मेरी मैया बड़ी ही दयालु है मैं फुले नही समाऊगी
मेरी मैया के दर जो जाता वो भव से पार हो जाता है,
झोली भर भर खुशिया पाता है मैया को चुनर उडाऊ गी
मेरी मैया शेरावाली है मैं गुण मैया के गाऊगी
माँ सुनी गोद है भर कर के देखो चमत्कार दिख लाती है,
मेरी आंबे जगदम्बे मैया हलवा का भोग लगाओ गी
मेरी मैया शेरावाली है मैं गुण मैया के गाऊगी
My Maya is Sherawali, I will sing of Gun Maiya
My mother is very kind, I will not be able to bloom
Whatever goes at the rate of my love crosses the world,
Maya finds happiness in her pocket.
My Maya is Sherawali, I will sing of Gun Maiya
Mother listened to her lap and see, she sees miracles,
Will you enjoy my aambe jagdambe maiya halwa?
My Maya is Sherawali, I will sing of Gun Maiya