मेरी श्याम से हुई है यारी,
खुल गया किस्मत का ताला,
संवारा बहुत बड़ा दिल वाला,
अब श्याम हो गया मेरा छोटा दुनिया का डेरा,
कट गई है काली राते है सुख का हुआ सवेरा,
बाबा में मेहर है करदी खुशियों से झोली है भर दी,
जीवन है श्याम हवाले चलती है श्याम की मर्जी,
बन जाये जो श्याम दीवाना तो उसको श्याम ने संभाला
मेरी श्याम से हुई है यारी….
ये तो हारे का है सहाई,
बाबा की बढ़ सिखलाई,
जो शरण पड़े बाबा की उसकी हर बात बनाई,
इस कान्हा कोई साहनी सांवरिया शीश का दानी,
उसकी तो है बल्ले बल्ले जिस ने महिमा पहचानी,
भक्तो की फ़िक्र करता है करे किरपा का उजाला,
संवारा बहुत बड़ा दिल वाला,
मेरी श्याम से हुई है यारी….
लग्न लगा चोखानी सुन लेगा ये वरदानी,
तेरा रोम रोम महकेगा ना होगी कोई परशानी,
तेरी राह पे फूल खिलेगे पग पग पे श्याम मिले गे,
शैलेंदर की बात मानो तूफ़ान दुखो के तलेगे,
बस प्रेम का बाबा भूखा ये चाहे प्रेम का निवाला,
संवारा बहुत बड़ा दिल वाला,
मेरी श्याम से हुई है यारी….
My friend is with Shyam,
The lock of luck has opened,
Sanvara with a big heart,
Now my little world has become dark,
The dark nights have been cut, the morning of happiness has come,
Baba is kind, my bag is filled with happiness,
Life is Shyam Hawale, Shyam’s wish goes,
Shyam took care of the person who became crazy about him.
My friend is with Shyam….
This is the helper of the loser.
Baba’s teachings
Baba made everything about the refuge that took him,
This Kanha Koi Sahni Saawariya Sheesh Ka Dani,
He is the one who recognized the glory.
The light of Kirpa cares about the devotees,
Sanvara with a big heart,
My friend is with Shyam….
This boon will listen to the chokhani of the lagna,
Your love will not be like any problem,
Flowers will bloom on your path, step by step, you will meet shyam,
Like Shailendra, the storm will be under sorrow,
Baba of love is hungry, whether it is a bite of love,
Sanvara with a big heart,
My friend is with Shyam….