ओ मैं तो राह बुहारूं, ओ मेरे राम आएंगे।
बैठे बाट निहारूं, हाँ मेरे राम आएंगे ।
हाँ मेरे राम आएंगे, शबीरी के राम आएंगे ।
हाँ मेरे राम आएंगे, लक्ष्मण और राम आएंगे ।
हाँ मेरे राम आएंगे, सीता और राम आएंगे ।ओ मैं तो राह बुहारूं, ओ मेरे राम आएंगे।
राम लखन मेरी कुटिया में आएंगे,
जूठे बेरो को प्रभु भोग लगायेंगे ।
ओ बैठी यही विचारू, हो मेरे राम आएंगे ॥ओ मैं तो राह बुहारूं, ओ मेरे राम आएंगे।
मित्र सुदामा पहुंचे द्वारका,
द्वारपाल रोके बाहरका ।
तेरा नाम उचारु, हाँ मेरे राम आएंगे ॥ओ मैं तो राह बुहारूं, ओ मेरे राम आएंगे।
मीरा की खडताल बजेगी,
गुरु प्रेम की ज्योति जागेगी ।
आरती मैं भी उतारू, हाँ मेरे राम आएंगे ॥ओ मैं तो राह बुहारूं, ओ मेरे राम आएंगे।
Oh, I must walk the path, O my Ram will come.
Sit and watch, yes my Ram will come.
Yes my Ram will come, Shabiri’s Ram will come.
Yes my Ram will come, Lakshman and Ram will come.
Yes my Ram will come, Sita and Ram will come.
Ram Lakhan will come to my hut.
GOD will offer bhog to the weeds.
O sitting here, this thought, my Ram will come.
Friend Sudhama reached Dwarka,
The gatekeeper stopped outside.
Your name is Ucharu, yes my Ram will come.
Meera’s clamor will ring,
The light of Guru’s love will awaken.
I will also perform the aarti, yes my Ram will come.