आने से उस के आए बहार
जाने से उस के जाए बहार
भक्तो का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
आने से उस के आए बहार
जाने से उस के जाए बहार
भक्तो का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
इस ज़मीन को मैं तो, उसके राम का मंदिर कहूँगा
इस घटा को मैं तो, उसके चर्नो की धूल कहूँगा
सालसर मे, मेहदीपुर मे,
हर दिल मे बसता है, मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
बीत जाते हैं दिन, कट जाती है आँखो मे रातें
एक झलक को बाबा, भक्त दौड़े चले हैं आते
तेरे हम दीवाने, तेरे ही पागल,
लाज बचाता है, मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
जिस दिल मे बाबा, तेरे नाम की ज्योति जगी है
तूने भी फिर उसकी, खुशियो से झोली भारी है
कटे बंधन, संवारे जीवन,
पार लगाता है, मेरा बजरंग बलि
राम का दीवाना है मेरा बजरंग बलि
भक्तो का रखवाला है मेरा बजरंग बलि
– कुंवर दीपक
coming out of his
go out of it
My Bajrang Bali is crazy about devotees
My Bajrang Bali is crazy about Ram
coming out of his
go out of it
My Bajrang Bali is crazy about devotees
My Bajrang Bali is crazy about Ram
I would call this land the temple of his Ram.
I would call this phenomenon the dust of his lips
In Salsar, in Mehdipur,
Lives in every heart, my Bajrang Bali
My Bajrang Bali is crazy about Ram
Days pass, nights are cut in the eyes
Baba, devotees have come running for a glimpse
We are crazy about you, crazy about you,
Shame saves, my Bajrang Bali
My Bajrang Bali is crazy about Ram
In the heart in which Baba, the light of your name has awakened
You too are heavier than her happiness
severed bondage, cherished life,
crosses, my Bajrang sacrifices
My Bajrang Bali is crazy about Ram
My Bajrang Bali is the keeper of the devotees
– Kunwar Deepak