राम नाम की गूंज हो रही,
आज जगत के कण कण में,
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लहर है जन जन में
मर्यादा पुरुषोत्तम रघुवर,
अजर अमर इनकी गाथा,
आज अवध की और देखिये,
झुका हुआ है हर बन्दा ,
कोई मस्त है संकीर्तन में,
कोई मग्नन है सुमिरन में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लहर है जन जन में,
राम नाम की गूंज हो रही,
आज जगत के कण कण में,
अम्बर से पुष्पों की वर्षा,
देव देविया करते है
किनर, गंधर्व और यक्ष भी,
आज अवध में विचरते है
सारे विश्व के राम भगत है
लगे हुए प्रभु वन्दन में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लहर है जन जन में,
राम नाम की गूंज हो रही,
आज जगत के कण कण में,
सदियों से थी बड़ी प्रतीक्षा,
आज वो शुभ दिन आया
बङे सोभाग्य से ये दिन,
प्रभु राम ने दिखलाया,
सिया राम की छवि संजोये रहिये
सदा ही नैनं में
मंदिर के निर्माण का शुभ दिन,
राम लहर है जन जन में,
राम नाम की गूंज हो रही,
आज जगत के कण कण में,
The name of Ram is being echoed in every particle of the world today.
Ram Lehar is the auspicious day for the construction of the temple.
Maryada Purshotam Raghuvar Ajar Amar His saga,
Look at Awadh today, every obstacle is tilted,
Some are engrossed in Sankirtana, some are engrossed in Sumiran
Ram Lehar is the auspicious day for the construction of the temple.
Gods and Goddesses shower flowers from amber
Kinar and Gandrav Yaksha also live in Awadh today.
Ram Bhagat of the whole world is engaged in the bondage of God
Ram Lehar is the auspicious day for the construction of the temple.
For centuries there was a big test etc. That auspicious day came
Lord Ram showed this day from Chokhani Sobhag,
Always cherish the image of Siya Ram.
Ram Lehar is the auspicious day for the construction of the temple.