जिस ने सजाई खुशियाँ हमारी जिस ने बसाया जहान,
सब से अच्छी सब से प्यारी मेरी साईं माँ
मन मंदिर की मूर्त तुम हो मैं इक प्रेम पुजारी
माँ का अंचल माँ की ममता पाई तुमसे सारी,
बदले चाहे दुनिया सारी बस बदलो तुम ना
सब से अच्छी सब से प्यारी मेरी साईं माँ
चरणों में है साईं तुम्हारे सब नदियों का संगम
गीत भजन सुर साज तुम्ही से तुम से माँ सरगम
चरणों में है साईं तुम्हारे सब नदियों का संगम
गीत भजन सुर साज तुम्ही से तुमसे माँ सरगम
धर्म कर्म गुण गान तुम्ही से सब तुमसे जन्मा
सब से अच्छी सब से प्यारी मेरी साईं माँ
तुजमे मुझमे दिल धडकन सा इक अटूट सा रिश्ता
मात पिता गुरु भगवन और तुम ही नेक फ़रिश्ता
मैं अभूद अज्ञानी बालक करना भूल छमा.
सब से अच्छी सब से प्यारी मेरी साईं माँ
The one who decorated our happiness, the one who established the world,
best of all dearest my sai maa
You are the idol of the mind temple, I am a love priest
Mother’s circle Mother’s love got all of you,
Whether change the world, change the whole bus, don’t you
best of all dearest my sai maa
At the feet of Sai is the confluence of all your rivers
Song Bhajan Sur Saaj Tumhi Se Tum Se Maa Sargam
At the feet of Sai is the confluence of all your rivers
Song Bhajan Sur Saaj Tumhi Se Tumse Maa Sargam
All born from you
best of all dearest my sai maa
I have an unbreakable relationship like heart beat in you
Mother Father, Guru Bhagwan and you are the righteous angel
I am sorry to forget to be a very ignorant child.
best of all dearest my sai maa