सच्ची है तेरी भक्ति, हर भक्त बताता है ।
रोता हुआ आता है, हंसता हुआ जाता है ॥
सच्ची है तेरी शक्ति, हर भक्त बताता है ।
तू भक्तों को पल पल संकट से बचाता है ॥
मुझे हर पल कष्टों ने, आ आ के घेरा था ।
मेरे जीवन् में पल पल, दुखों का डेरा था ॥
मेरे कष्टों को तूने, एक पल मैं काटा है ।
सच्ची है तेरी शक्ति, हर भक्त बताता है॥
ना नाम तेरा लेता ना काम मेरा बनता ।
ना धाम तेरे आता ना भक्त तेरा बनता ॥
ना दर तेरा मिलता ना सर मेरा झुकता ।
सच्ची है तेरी शक्ति, हर भक्त बताता है ॥
संकटमोचन तेरी कृपा बड़ी भारी है ।
दीपक की तो तुमने तकदीर संवारी है॥
तेरा नाम जो दिल से ले, उसके तू साथ रहे ।
तेरा नाम तो भक्तो की किस्मत की चाबी है ॥
सच्ची है तेरी शक्ति, हर भक्त बताता है ।
तू भक्तों को पल पल संकट से बचाता है ॥
– कुंवर दीपक
True is your devotion, every devotee tells.
Comes crying, goes laughing
True is your power, every devotee tells.
You save the devotees from every moment of trouble.
Every moment I was surrounded by sufferings.
Every moment in my life, there was a camp of sorrows.
You have cut my sufferings in a moment.
True is your power, every devotee tells.
Neither your name nor your work would have been mine.
Neither the abode comes to you nor the devotee becomes yours.
Neither did you get the rate nor would my head bow down.
True is your power, every devotee tells.
Sankatmochan Your grace is very heavy.
You have managed the fate of the lamp.
Whoever takes your name from heart, stay with him.
Your name is the key to the fate of the devotees.
True is your power, every devotee tells.
You save the devotees from every moment of trouble.
– Kunwar Deepak