सांई की चोखट पर बनते बिगड़े सब काम है
शिर्डी वाला साईं मेरा जग का पालनहार है,
शिर्डी मेरी मथुरा काशी शिर्डी चारो धाम है
साईं मेरे कृष्ण कन्हियाँ साईं मेरे राम है,
महाराष्ट्र की पवन भूमि इसको मेरा परनाम है
शिर्डी वाला साईं मेरा जग का पालनहार है,
इस कोने से उस कोने तक तेरा रूप समाया है
धुप गाव और पाथरी में मेरे साईं जी का साया,
नानक भोला साईं मेरा किसी का वो घनश्याम है
शिर्डी वाला साईं मेरा जग का पालनहार है,
पीर फ़कीर वो साईं ऐसा सब के मन को भाया है,
हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई दर पे तेरे आया है
है दीवाने साईं तुम्हारे सब के लब पर नाम है
शिर्डी वाला साईं मेरा जग का पालनहार है,
All the bad work is done on Sai’s doorstep.
Sai from Shirdi is the savior of my world,
shirdi is my mathura kashi shirdi charo dham
Sai is my Krishna Kanhiya Sai is my Ram,
The wind land of Maharashtra is my name
Sai from Shirdi is the savior of my world,
From this corner to that corner is your form
The shadow of my Sai ji in Dhup Gaon and Pathri,
Nanak Bhola Sai is my someone’s that Ghanshyam
Sai from Shirdi is the savior of my world,
Pir Fakir that Sai is liked by all.
Hindu Muslim Sikh Christian rate has come to you
Hai Deewane Sai, you all have a name on your lips
Sai from Shirdi is the savior of my world,