श्री वल्लभ गुरु के चरणों में
मैं नित उठ शीश झुकाता हूँ
मेरे मन की कली खिल जाती है
जब जब दर्श तुम्हारा पाता हूँ
श्री वल्लभ गुरु के चरणो में
मुझे वल्लभ नाम ही प्यारा है
इसका ही मुझे सहारा है
इस नाम में ऐसी बरकत है
जो चाहता हूँ सो पाता हूँ
मेरे मन की कली खिल जाती है
जब दर्श तुम्हारा पाता हूँ
श्री वल्लभ गुरु के चरणो में मैं नित उठ शीश झुकाता हूँ
जब याद तेरे गुण आते है
तब दुःख दर्द सभी मिट जाते हैं
मैं बनकर मस्त दीवाना फिर
बस गीत तेरे ही गाता हूँ बस गीत तेरे ही गाता हूँ
मेरे मन की कली खिल जाती है
जब दर्श तुम्हारा पाता हूँ
श्री वल्लभ गुरु के चरणो में मैं नित उठ शीश झुकाता हूँ
गुरु राज तपस्वी महामुनि हुए
सरताज हो तुम महाराजो के
मैं इक छोटा सा सेवक हूँ
कुछ कहता हुआ शर्माता हूँ
मेरे मन की कली खिल जाती है
जब दर्श तुम्हारा पाता हूँ
श्री वल्लभ गुरु के चरणो में
गुरु चरणों में है अर्ज़ मेरी
बढ़ती दिन रात रहे भक्ति
मेरा मानस जन्म सफल होवे
यही भक्ति का फल चाहता हूँ
मेरे मन की कली खिल जाती है
जब दर्श तुम्हारा पाता हूँ
श्री वल्लभ गुरु के चरणो में
श्री वल्लभ गुरु के चरणों में
मैं नित उठ शीश झुकाता हूँ
मेरे मन की कली खिल जाती है
जब दर्श तुम्हारा पाता हूँ
श्री वल्लभ गुरु के चरणो में मैं नित उठ शीश झुकाता हूँ
At the feet of Shri Vallabh Guru
I bow my head
my heart blossoms
whenever i see yours
At the feet of Shri Vallabh Guru
i love the name vallabh
this is my only support
There is such a blessing in this name
I can sleep whatever I want
my heart blossoms
when i see you
I bow my head at the feet of Shri Vallabh Guru.
when you remember your virtues
Then all the pain and sorrow disappear
I’m crazy crazy again
I sing only the song of yours, I sing only the song of yours
my heart blossoms
when i see you
I bow my head at the feet of Shri Vallabh Guru.
Guru Raj became an ascetic
You are the kings
i’m a little servant
shy to say something
my heart blossoms
when i see you
At the feet of Shri Vallabh Guru
The prayer is in my feet
increasing day and night devotion
May my birth be successful
I want the fruit of this devotion
my heart blossoms
when i see you
At the feet of Shri Vallabh Guru
At the feet of Shri Vallabh Guru
I bow my head
my heart blossoms
when i see you
I bow my head at the feet of Shri Vallabh Guru.