राम श्री राम कुटिया में कब पधारेंगे,
बूढी भिलनी कोे प्रभु कब उधारेंगे,
मेरे राम श्रीराम कुटिया में कब पधारेंगे
नाना पुष्पों से रस्ता सजाऊँगी में,
राम ही राम बस गुनगुनाउंगी में,
उनका श्रृंगार कर हम सवाँरेंगे,
मेरे राम श्रीराम कुटिया में कब पधारेंगे,
पैर धोकर के मैं चरणामृत पाऊँगी,
दोनों कर जोड़कर उनको सर नाउंगी,
काला तिल देके नज़रें उतारेंगे,
मेरे राम श्रीराम कुटिया में कब पधारेंगे,
रोरी चन्दन लगा उनका वंदन करूँ,
पुष्पहारों से मैं अभिनंदन करूँ,
दोनों आँखों मैं उनको बैठारेंगे,
मेरे राम श्रीराम कुटिया में कब पधारेंगे,
भोग बेरों के उनको लगाउंगी मैं,
प्रेम रस से भरे ये बताउंगी मैं,
कोटि जन्मों को सवाँरेंगे,
मेरे राम श्रीराम कुटिया मैं कब पधारेंगे,
When will Ram come to Shri Ram Kutiya?
When will the Lord lend the old Bhilini,
When will my Ram come to Shri Ram’s hut?
I will decorate the way with many flowers,
In humping Ram Hi Ram Bus,
We will dress them up by making them,
When will my Ram come to Shri Ram’s hut?
By washing my feet I will get Charanamrit,
By adding both the taxes, I will give them my head.
Will take off the eyes by giving black sesame,
When will my Ram come to Shri Ram’s hut?
Rory Chandan felt that I should worship him,
I greet you with flowers,
I will make them sit in both eyes,
When will my Ram come to Shri Ram’s hut?
I will give them the pleasure of berries,
I will tell this full of love,
will adorn the ranks of births,
When will I reach my Ram Shri Ram Kutiya,