सिंह सवारी करके मैया आई है नवरात्र में
ढोल नगाड़े भज रहे झूम रहे सब साथ में
सिंह सवारी करके मैया आई है नवरात्र में
मन उपवन सब खिल जाए मैया तेरे आने से
हर अँधेरा मिट जाए तेरी ज्योत जलाने दे
चुनडी गजरा मैं पहनाऊ लेकर नाचू हाथ में
ढोल नगाड़े भज रहे झूम रहे सब साथ में
मो कनायो का दर्शन नवराति में होता है
हलवा पुड़ी भोग लगे घर आंगन ये मेहकता है
मेहँदी भी मुस्काये मैया थामे जब तू हाथ में
ढोल नगाड़े भज रहे झूम रहे सब साथ में
राजा केहता मैया तू हर दम पास बुलाते है
लेकिन इन नवरातो में खुद ही मिलने आते है
शंख त्रिशूल की शोभा न्यारी चकर कमल भी हाथ में
ढोल नगाड़े भज रहे झूम रहे सब साथ में
Maya has come in Navratri by riding a lion
The drums are singing, everyone is swinging together
Maya has come in Navratri by riding a lion
Maya all blooms with your arrival
Let every darkness disappear, let your flame burn
I wear a chundi gajra and dance in my hand
The drums are singing, everyone is swinging together
Mo Kanyo is seen in Navrati
The house courtyard with pudding pudding, it smells
Mehendi also smiles when you hold my hand
The drums are singing, everyone is swinging together
Raja Kehta Maiya, you always call near
But these Navratos come to meet themselves
Nyari chakar lotus also in hand of conch trishul
The drums are singing, everyone is swinging together