सोया नसीबा श्याम प्रभु ने मेरा जगाया है,
इसी लिए बाबा ने मुझे खाटू में बुलाया है……..
श्याम से नजरे मिला कर कुछ न केह पाया,
बिन कहे सब जान ले श्याम की माया ,
इस मतलब की दुनिया में मेरे काम कोई न आया,
जो साथ निभाये सब का बिठा खाटू में पाया,
नीली छतरी वाला करता सब पे छाया है,
इसी लिए बाबा ने मुझे खाटू में बुलाया है………
हार के जो भी शरण में तेरी आया है शरणागत को श्याम प्रभु ने गले लगाया है,
जब जब मैं आँखे खुलू तेरा ही दर्शन पाऊ,
तेरी चोकठ पे ही दम निकले बस इतना ही वर चाहू,
क्या मांगू बिन मांगे तुम से सब कुछ पाया है,
इसी लिए बाबा ने मुझे खाटू में बुलाया है…………
खुशियों से मन आज फुला ना समाया है,
चरणों का चाकर प्रभु तूने मुझे बनाया है,
राणा जी सतवीर खन्ना पे मेहर नजर की करदे,
ना दर दर दोनों बटके तू हाथ अगर सिर धरदे,
जो भी आया श्याम शरण में पार लगाया है,
इसी लिए बाबा ने मुझे खाटू में बुलाया है…
Soya Naseeba Shyam Prabhu has awakened me,
That’s why Baba has called me in Khatu……..
I couldn’t say anything by meeting Shyam’s eyes.
Know all without saying Shyam’s Maya,
This means that no one has come to my work in the world,
The seat of everyone who plays together was found in Khatu,
The one with the blue umbrella casts a shadow on everything,
That’s why Baba has called me in Khatu………
Shyam Prabhu has embraced whoever has come to you in the refuge of defeat,
Whenever I open my eyes, I can see you only,
I only want this much bridesmaid.
Have you received everything without asking for it?
That’s why Baba has called me in Khatu…………
Today my mind is not filled with happiness,
Lord you have made me by following the feet,
Please do mehr nazar on Rana ji Satveer Khanna,
If you keep your hands on both sides,
Whoever came has crossed in Shyam Sharan,
That’s why Baba has called me in Khatu…