सुख भी हमें प्यारे है दुःख भी हमें प्यारे है,
छोडू मैं किसे साईं दोनों ही तुम्हारे है,
सुख दुःख ही दुनिया की गाड़ी को चलाते है,
सुख दुःख की हम सब को इंसान बनाते है,
सुख कैसे मिले हमको सुख भी तो सहारे है,
छोडू मैं किसे साईं दोनों ही तुम्हारे है,
है जिस में रजा तेरी उस में सुख देखू मैं,
जिस हाल में रखे तू उस में सुख देखू मैं,
मैंने तो तेरे आगे ये हाथ पसारे है,
छोडू मैं किसे साईं दोनों ही तुम्हारे है,
सुख में तेरा शुकर करू दुःख में फरयाद करू ,
जिस हाल में रखे तू मैं तुझको याद करू,
हम तो सदा एह भगवान तेरा आगे हारे है
छोडू मैं किसे साईं दोनों ही तुम्हारे है,
Happiness is also dear to us, sorrow is also dear to us,
Leave whom I am, both are yours,
Happiness and sorrow drive the car of the world,
Happiness and sorrow make us all human,
How do we get happiness? Happiness is also there for us.
Leave whom I am, both are yours,
I will see happiness in the one in whom you are king,
I will see happiness in the condition in which you keep it,
I have spread this hand in front of you,
Leave whom I am, both are yours,
I will thank you in happiness, I will pray in sorrow,
I will remember you in whatever condition you keep,
We are always defeated in front of you oh god
Leave whom I am, both are yours,