तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे ।
मस्तक पर मलियागिरी चन्दन,
केसर तिलक लगाया ।
मोर मुकुट कानो में कुण्डल,
इत्र खूब बरसाया ।
महकता रहे यह दरबार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥
बागो से कलियाँ चुन चुन कर,
सुन्दर हार बनाया ।
रहे सलामत हाथ सदा वो,
जिसने तुझे सजाया ।
सजाता रहे वो हर बार सांवरे
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥
बोल सांवरे बोल तुम्हे मैं,
कौन सा भजन सुनाऊँ ।
ऐसा कोई राग बतादे,
तू नाचे मैं गाऊं ।
नचाता रहूँ मैं हर बार सांवरे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥स्वरपूज्य कृष्ण चन्द्र शास्त्री (ठाकुर जी)
Who did your makeup,
You look like a bridegroom.
malayagiri sandalwood on the head,
Apply saffron tilak.
peacock crown,
It rained a lot.
May this court keep on smelling,
Who did your makeup?
By picking buds from the garden,
Made a beautiful necklace.
Always have a safe hand,
Who decorated you
Keep decorating it every time
Who did your makeup?
Tell me you speak well,
Which hymn should I sing?
Tell me such a rage,
You dance, I sing
I keep dancing every time,
Who did your makeup, Swarpujya Krishna Chandra Shastri (Thakur ji)