तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा प्यारी की ।
तू बस एक बार श्रद्धा से लगा कर देख मस्तक पर,
सोयी किस्मत जगा देगी, चरण रज राधा प्यारी की ।
दुखो के घोर बादल हों या लाखों आंधियां आयें,
तुझे सबसे बचा लेगी, चरण रज राधा प्यारी की ।
तेरे जीवन के अन्धिआरो में बन के रोशन तुझको,
नया रास्ता दिखा देगी, चरण रज राधा प्यारी की ।
भरोसा है अगर सच्चा, उठा कर फर्श से तुझको,
तुझे यह अर्शों पर बिठा देगी, चरण रज राधा प्यारी की ।
लिखे महिमा चरण रज की नहीं है ʻदासʼ की हस्ती,
तुझे दासी बना लेगी चरण रज राधा प्यारी की ।स्वरकृष्ण दास भूटानीकविअशोक शर्मा दास
Charan Raj will make you spoiled, Radha’s beloved.
You just look at your head with reverence once,
Sleeping luck will wake up, Charan Raj will love Radha.
Whether there are heavy clouds of sorrow or millions of storms,
Will save you the most, Charan Raj Radha’s beloved.
Be in the darkness of your life to illuminate you,
Will show a new way, Charan Raj Radha will be beloved.
If true, lift you off the floor
It will make you sit on the floor, Charan Raj Radha’s beloved.
The glory of Charan Raj is not written by the personality of ‘Das’,
Charan Raj will make you a maidservant of Radha’s beloved.