तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले,
हम यूं ही आया जाया करेंगे,
इक न इक दिन तो दर्श मिले गा,
युही चक्र लगाया करे गे,
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले,
हम यूं ही आया जाया करेंगे,
अपने ही मन को मंदिर बना के,
द्वीप भगति का उसमे जगा के,
आंसियो पखारे पालो को,
निष्ठा चंदन लगाया करे गे,
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले,
हम यूं ही आया जाया करेंगे।
नैन दीपक और हाथो की थाली,
कर्म पुष्पों से हमने सजाली ,
भावना के बना कर के भोजन,
भोग तुम को लगाया करे गे,
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले,
हम यूं ही आया जाया करेंगे।
इस हिरदये में सेज सजाकर,
प्रेम रुपी चदरियां उड़ा के,
तुम को लोरी सुनाया करे गे.
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले,
हम यूं ही आया जाया करेंगे
कभी रूठा करोगे ए मुरारी,
भाव भरे भजनों से,
तुमको मनाया करेंगे ,
अपनी बाहो में लेके कृष्ण,
यु तुम को झूला झुलाया करे गे,
तेरी गलियों में ऐ मुरली वाले,
हम यूं ही आया जाया करेंगे,
इक न इक दिन तो दर्श मिलेगा।
O murli people in your streets,
We’ll just come and go
If I don’t get a glimpse,
You will set the cycle,
O murli people in your streets…..
Make your own mind a temple,
Wake up the island of devotion in it,
Tears will apply sandalwood to the pakhare palo,
O murli people in your streets, we will come and go like this
Nain lamp and plate of hands,
We decorated with karma flowers,
food made with emotion,
You will enjoy
O murli people in your streets, we will come and go like this
We make the bed of this heart,
Mehta still spoke,
By blowing the sheets of love,
Will sing a lullaby to you.
O murli people in your streets, we will come and go like this
Sometimes you have become angry, Murari, we will please you,
Krishna Yu will make you swing by taking him in his arms,
O murli people in your streets, we will come and go like this