तू क्या जाने ये जब जमाना दुखी होता है,
तेरी तस्वीर से लिपट कर बहुत रोता है,
कौन सुनता है याहा किससे फरयाद करे
नाम बस लेके तेरा तुझको ही याद करे
तेरे चरणों में वो दो अनसु वहा लेता है,
तेरी तस्वीर से लिपट कर बहुत रोता है,
टुटा है जब दिल टूट जाते है बरम,
जान जाता है वो तेरी दुनिया का चलन
हारने वालो का कोई भी नही होता है
तेरी तस्वीर से लिपट कर बहुत रोता है,
आंसुओ से उस के तू भी पिघल जाएगा
अपनी तस्वीर से तू श्याम निकल आएगा
श्याम अरमान उसके दिल में यही होता है
तेरी तस्वीर से लिपट कर बहुत रोता है,
What do you know when the times are sad,
cries a lot by clinging to your picture,
Who listens yaha whom should I pray to
Just remember your name
He takes two Ansu at your feet,
cries a lot by clinging to your picture,
is broken when hearts are broken,
Knows the trend of your world
there is no one to lose
cries a lot by clinging to your picture,
You too will melt with tears
You will come out shy from your picture
Shyam Armaan this is what happens in his heart
cries a lot by clinging to your picture,