तू मेरा दाता है तू मेरा रहबर है
मेरी इस कहानी का तू हीरो है
ये तेरी कृपा ही है वरना अपनी तक़दीर तो जीरो है
मेरे इस जीवन का प्रभु सार तुम्ही हो आधार तुम्ही हो
मेरे भीतर का कलाकार तुम्ही हो
जिस धरा मेरी हर स्वांस बहती वो धार तुम्ही हो
मेरे दिल में बसता है जो प्यार तुम्ही हो
साड़ी दुनिया कुछ भी समझे मैं तो बस इतना जानू
तू मेरा दाता है तू मेरा रहबर है ………..
जिस रुतबे से जीते है वो शान है तुमसे पहचान है तुमसे
बुझे बुझे चेहरों पे मुस्कान है तुमसे
जिस दम पे हमने ये आसमान छुआ है वो उड़ान है तुमसे
मुझमे जो भी अच्छा है वो श्याम है तुमसे
सबके चेहरों पे परदे हैं परदे का सच तू जाने
तू मेरा दाता है तू मेरा रहबर है ……
खुद से ज़्यादा तू मेरा मान रखता है सम्मान रखता है
सब तू ही करता मेरा नाम करता है
अपनों से भड़कर मेरा तू ध्यान रखता है सुबह शाम रखता है
सोनू तेरे रेहमत को प्रणाम करता है
जग वो देखे जो तू दिखाए सच क्या है ये मैं जानू
तू मेरा दाता है तू मेरा रहबर है ……….
you are my giver you are my abode
You are the hero of this story of mine
This is your grace or else your destiny is zero.
You are the essence of my life, you are the basis
you are my inner artist
You are the stream on which my every breath flows
The love that lives in my heart is you
Whatever the world understands, I only know this
You are my giver, you are my friend………..
The status with which you live is pride, you know you
You have a smile on your lost face
The way we have touched this sky is flight from you
Whatever is good in me is shyam from you
There are curtains on everyone’s faces, you know the truth of the screen
You are my giver, you are my friend……
You value me more than yourself, have respect
all you do is my name
You take care of me by getting angry with my loved ones, keep me in the morning and evening
Sonu salutes your rehmat
Let the world see what you show, I know what is the truth
You are my giver, you are my friend………