एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है

tree 6835828 640

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है
एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है

फूलों में महक तुमसे, तारों में चमक तुमसे
मेरे बाबा…..,
इतना बता दो कहा तुम नहीं हो,
ये सब को पता है की तुम हर कहीं हो
अगर तुम ना होते तो दुनिया ना होती
अँधेरा मिटाती है तेरी ही ज्योति

फूलों में महक तुमसे, तारों में चमक तुमसे
बर्फो में शीतलता, अग्नि में धधक तुमसे
अग्नि में धधक तुमसे

जिस ओर नज़र डालू, तेरा ही नजारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

मंझधार में नैया है, मजबूर खिवैया है
कन्हैया…..,
विश्वास मेरा ये टूटे ना प्यारे,
तुम्हिको लगानी है नैया किनारे

चले आओ ढूंढो ना कोई बहाना
सोचो जरा है ये रिश्ता पुराना

मंझधार में नैया है, मजबूर खिवैया है
नैया का खिवैया तो, अब तू ही कन्हैया है
अब तू ही कन्हैया है

अब पार लगा बाबा, मंझधार किनारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

इस तन में रमे हो तुम,
इस मन में रमे हो तुम
ऐ मेरे बाबा….,
तुझसे जुडी है मेरी हर कहानी,
तुम्ही दे रहे हो मुझे दाना पानी

ये अहसान तेरा मैं कैसे चुकाऊं
दिया है जो तूने मैं ना भूल पाऊं

इस तन में रमे हो तुम, इस मन में रमे हो तुम
मैं तुमको कहा ढूँढूँ, इस दिल में बसे हो तुम
इस दिल में बसे हो तुम

घनश्याम दरस देदो, कोई न हमारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

एक आस तुम्हारी है, विश्वास तुम्हारा है
अब तेरे सिवा बाबा, कहो कौन हमारा है

One hope is yours, faith is yours
One hope is yours, faith is yours
Now baba except you, tell me who is ours
One hope is yours, faith is yours
You smell in the flowers, you shine in the stars
My father…..,
Tell me that you are not there,
Everyone knows that you are everywhere
if you weren’t there the world wouldn’t be
Your light removes the darkness
You smell in the flowers, you shine in the stars
The coolness in the snow, the fire in the fire from you
fire in you
Wherever I look, you are the only sight
Now baba except you, tell me who is ours
One hope is yours, faith is yours
Now baba except you, tell me who is ours
There is a boat in the middle, there is a forced motor
Kanhaiya…..
My faith is not broken, dear
you have to put the naya shore
Come on, find no excuse
Just think this relationship is old
There is a boat in the middle, there is a forced hatch
Naiya ka Khivaiya, now you are Kanhaiya
Now you are Kanhaiya
Baba is now crossed, the middle is the edge
Now baba except you, tell me who is ours
One hope is yours, faith is yours
Now baba except you, tell me who is ours
You are in this body,
you are in this mind
O my father….,
Every story of mine is related to you,
you are giving me water
How can I pay this favor to you
You gave me what I can’t forget
You are in this body, you are in this mind
Where should I find you, you are settled in this heart
you live in this heart
Give Ghanshyam Dars, no one is ours
Now baba except you, tell me who is ours
One hope is yours, faith is yours
Now baba except you, tell me who is ours

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *