ये राम का सेवक है ये राम दीवाना है
प्रभु राम की महिमा को हनुमान ने जाना है,हर रोम मे राम बसे हर सास राम भजेहर हाल में बजरंगी श्री राम का नाम जपेश्री राम के भजनों का रसिया ये पुराना हैये राम का सेवक है ये राम दीवाना हैभाई से बड के इन्हें प्रभु राम ने माना है,बड़े सुंदर शब्दों में तुलसी ने बखाना है,श्री राम के चरणों में इनका तो ठिकाना हैये राम का सेवक है ये राम दीवाना हैदो शब्द अनूठे है हनुमान जपे हर पलये महामंत्र हम को देता है आत्मा बलश्री राम नाम सुमिरन कहे हर्ष सुहाना हैये राम का सेवक है ये राम दीवाना है
This is Ram’s servant, this is Ram crazy
Hanuman has known the glory of Lord Rama, every mother -in -law Ram Bhajehar Hall in every Rome, Bajrangi Shri Ram’s name is the name of Japeshree Ram’s hymns, this is the old servant of Ram, it is Ram Deewana Hai Bhabhai, he is considered by Lord Rama, Tulsi is in very beautiful words, Tulsi is in the feet of Shri Rama, he has been a servant in the feet of Shri Rama. Mahamantra gives us the soul Balashree Ram Naam Sumiran Kah Harsh Suhana Hai is the servant of Ram, this is Rama crazy