हे मैय्या
यशोमती मैय्या से,
बोली बृज बाला,
लूट लियो मेरो माखन,
तेरो नन्दलाला ।
पहले सुनाई मुरली,
मन हर लिन्हो,
सुध बुध भुलाई मैय्या,
ऐसो जादू कीन्हों ।
हंस हंस बुलाय लिये,
सारे ग्वाल बाला
लूट लियो
मेरो माखन,
तेरो नन्दलाला ।
यशोमती मैय्या से,
बोली बृज बाला,
आई थी सर पे लेकर,
माखन की मटुकिया,
मटकी को गिराके,
फाड़ी मेरी चुनरिया ।
रोके डगरिया हमारी,
तेरी मुरली वाला,
लूट लियो
मेरो माखन,
तेरो नन्दलाला
यशोमती मैय्या से,
बोली बृज बाला,
जाऊँगी घर पर कैसे,
लड़ेगे री सैय्या,
मान तेरे बात मेरी,
साँची कहुँ मैय्या ।
तेरा श्याम सुन्दर मैय्या
जग से निराला
लूट लियो
मेरो माखन,
तेरो नन्दलाला
यशोमती मैय्या से,
बोली बृज बाला,
लाख मनाया हमारी
एक नहीं माने,
इसकी तो सारी लीला,
मैय्या तू ही जाने।
बड़ो ही हठीलो है मैय्या,
तेरो बंशीवाला,
लूट लियो मेरो माखन,
तेरो नन्दलाला
यशोमती मैय्या से,
बोली बृज बाला,
श्याम को बुलाकर उसको,
समझा दे मैय्या,
सौ सौ बार ले ऊं तेरे,
लाल की बलैय्या,
यमुने महारानी के मन बसे,
काली कमलीवाला,
लूट लियो मेरो माखन,
तेरो नन्दलाला
यशोमती मैय्या से,
बोली बृज बाला,
🙏राधे राधे🙏
🍚🍚🍚