“उत्पन्ना एकादशी विशेषांक”

images

ॐ नारायाणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि,तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्.।।
ॐ नमो नारायण ..मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष के दिन उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाता है. वर्ष 2022 के दिन उत्पन्ना एकादशी व्रत 20 नवंबर का रहेगा . यह व्रत पूर्ण नियम, श्रद्धा व विश्वास के साथ रखा जाता है, इसे व्रत के प्रभावस्वरूप धर्म एवं मोक्ष फलों की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि इस व्रत के फलस्वरुप मिलने वाले फल अश्वमेघ यज्ञ, कठिन तपस्या, तीर्थों में स्नान-दान आदि से मिलने वाले फलों से भी अधिक होते है.!
यह उपवास, उपवासक का मन निर्मल करता है, शरीर को स्वस्थ करता है, हृदय शुद्ध करता है तथा भक्त को सदमार्ग की ओर प्रेरित करता है. व्रत का पुण्य जीव का उद्धार करता है. एकादशी के व्रतों में उत्पन्ना एकादशी व्रत को मुख्य स्थान प्राप्त है. इस दिन भगवान श्री विष्णु जी की पूजा करने का विधान है. इस दिन ब्रह्रा मुहूर्त समय में भगवान का पुष्प, धूप, दीप, अक्षत से पूजन करना चाहिए. इस व्रत में केवल फलों का ही भोग लगाया जाता है.!
उपवास में तामसिक वस्तुओं का सेवन करना निषेध माना जाता है. वस्तुओं में मांस, मदिरा, प्याज व मसूर दाल है. ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए व्रत का संकल्प करना चाहिए. प्रात:काल समस्त दैनिक कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करने के पश्चात सूर्य देव को जलअर्पण करके भगवान विष्णु जी का ध्यान करना चाहिए. इसके पश्चात धूप, दीप, नैवेद्ध से भगवान का पूजन करना चाहिए.!


रात्री समय दीपदान करना चाहिए यह सत्कर्म भक्ति पूर्वक करने चाहिए. उस रात को नींद का त्याग करना चाहिए और रात्रि में भजन सत्संग आदि शुभ कर्म करने चाहिए. उस दिन श्रद्वापूर्वक ब्राह्माणों को दक्षिणा देनी चाहिए और प्रभु से अपनी गलतियों की क्षमा मांगनी चाहिए. और अगर संभव हों, तो इस मास के दोनों पक्षों की एकादशी के व्रतों को करना चाहिए.! -

:'उत्पन्ना एकादशी शुभमुहूर्त':- इस वर्ष मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी तिथि शनिवार 19 नवंबर पूर्वाह्न 10 बजकर 30 मिनट से आरम्भ होगी तथा रविवार 20 नवंबर पूर्वाह्न 10 बजकर 42 पर समाप्त होगी,उदयातिथि के अनुसार एकादशी का व्रत रविवार 20 नवंबर 2022 को रखना शास्त्र सम्मत होगा.! -:'उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा':-

सतयुग में एक महा भयंकर दैत्य मुर हुआ करता था. दैत्य मुर ने इन्द्र आदि देवताओं पर विजय प्राप्त कर उन्हें, उनके स्थान से भगा दिया. तब इन्द्र तथा अन्य देवता क्षीर सागर भगवान श्री विष्णु के पास जाते हैं. देवताओं सहित सभी ने श्री विष्णु जी से दैत्य के अत्याचारों से मुक्त होने के लिये विनती की. इन्द्र देव के वचन सुनकर भगवान श्री विष्णु बोले -देवताओं मै तुम्हारे शत्रुओं का शीघ्र ही संकार करूंगा.!


जब दैत्यों ने भगवान श्री विष्णु जी को युद्ध भूमि में देखा तो उन पर अस्त्रों-शस्त्रों का प्रहार करने लगे. भगवान श्री विष्णु मुर को मारने के लिये जिन-जिन शास्त्रों का प्रयोग करते वे सभी उसके तेज से नष्ट होकर उस पर पुष्पों के समान गिरने लगे़ भगवान श्री विष्णु उस दैत्य के साथ सहस्त्र वर्षों तक युद्ध करते रहे़ परन्तु उस दैत्य को न जीत सके. अंत में विष्णु जी शान्त होकर विश्राम करने की इच्छा से बद्रियाकाश्रम में एक लम्बी गुफा में वे शयन करने के लिये चले गये.!
दैत्य भी उस गुफा में चला गया, कि आज मैं श्री विष्णु को मार कर अपने सभी शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर लूंगा. उस समय गुफा में एक अत्यन्त सुन्दर कन्या उत्पन्न हुई़ और दैत्य के सामने आकर युद्ध करने लगी. दोनों में देर तक युद्ध हुआ. उस कन्या ने उसको धक्का मारकर मूर्छित कर दिया और उठने पर उस दैत्य का सिर काट दिया और वह दैत्य मृत्यु को प्राप्त हुआ.!
उसी समय श्री विष्णु जी की निद्रा टूटी तो उस दैत्य को किसने मारा वे ऎसा विचार करने लगे. इस पर उक्त कन्या ने उन्हें कहा कि दैत्य आपको मारने के लिये तैयार था. तब मैने आपके शरीर से उत्पन्न होकर इसका वध किया है. भगवान श्री विष्णु ने उस कन्या का नाम एकादशी रखा क्योकि वह एकादशी के दिन श्री विष्णु के शरीर से उत्पन्न हुई थी इसलिए इस दिन को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है.! -:'एकादशी जी की आरती':-

ऊँ जय एकादशी, जय एकादशी, जय एकादशी माता ।
विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता ।। ऊँ।।
तेरे नाम गिनाऊँ देवी, भक्ति प्रदान करनी ।
गण गौरव की देनी माता, शास्त्रों में वरनी ।।ऊँ।।
मार्गशीर्ष के कृ्ष्णपक्ष की “उत्पन्ना” विश्वतारनी का जन्म हुआ।
शुक्ल पक्ष में हुई “मोक्षदा”, मुक्तिदाता बन आई।। ऊँ।।
पौष के कृ्ष्णपक्ष की, “सफला” नामक है।
शुक्लपक्ष में होय “पुत्रदा”, आनन्द अधिक रहै ।। ऊँ।।
नाम “षटतिला” माघ मास में, कृष्णपक्ष आवै।
शुक्लपक्ष में “जया” कहावै, विजय सदा पावै ।। ऊँ।।
“विजया” फागुन कृ्ष्णपक्ष में शुक्ला “आमलकी” ।
“पापमोचनी” कृ्ष्ण पक्ष में, चैत्र महाबलि की ।। ऊँ।।
चैत्र शुक्ल में नाम “कामदा” धन देने वाली ।
नाम “बरुथिनी” कृ्ष्णपक्ष में, वैसाख माह वाली ।। ऊँ।।
शुक्ल पक्ष में होये”मोहिनी”, “अपरा” ज्येष्ठ कृ्ष्णपक्षी ।
नाम”निर्जला” सब सुख करनी, शुक्लपक्ष रखी ।। ऊँ।।
“योगिनी” नाम आषाढ में जानों, कृ्ष्णपक्ष करनी ।
“देवशयनी” नाम कहायो, शुक्लपक्ष धरी ।। ऊँ।।
“कामिका” श्रावण मास में आवै, कृष्णपक्ष कहिए।
श्रावण शुक्ला होय “पवित्रा”, आनन्द से रहिए।। ऊँ।।
“अजा” भाद्रपद कृ्ष्णपक्ष की, “परिवर्तिनी” शुक्ला।
“इन्द्रा” आश्चिन कृ्ष्णपक्ष में, व्रत से भवसागर निकला।। ऊँ।।
“पापांकुशा” है शुक्ल पक्ष में, आप हरनहारी ।
“रमा” मास कार्तिक में आवै, सुखदायक भारी ।।ऊँ।।
“देवोत्थानी” शुक्लपक्ष की, दु:खनाशक मैया।
लौंद मास में करूँ विनती पार करो नैया ।। ऊँ।।
“परमा” कृ्ष्णपक्ष में होती, जन मंगल करनी।।
शुक्ल लौंद में होय “पद्मिनी”, दु:ख दारिद्र हरनी ।। ऊँ।।
जो कोई आरती एकाद्शी की, भक्ति सहित गावै ।
जन “गुरदिता” स्वर्ग का वासा, निश्चय वह पावै।।ऊँ।।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *