कार्तिक पूर्णिमा- २०२३

।। ।।

इस साल २७ नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन देव दीपावली भी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन शिवजी ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था, इसलिए इस दिन को त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जानते हैं।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान, दान-पुण्य और दीपदान करने का बहुत महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी के साथ चंद्रदेव की पूजा करने से भक्तों की आर्थिक, मानसिक और शारीरिक समस्याएं दूर होती हैं। इस दिन गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी अथवा जलकुंड में स्नान करना बहुत फलदाई है।

कार्तिक पूर्णिमा की तिथि-

पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा तिथि की शुरुआत २६ नवंबर को दोपहर ०३ बजकर ५२ मिनट से हो रही है। इस तिथि का समापन अगले दिन २७ नवंबर को दोपहर ०२ बजकर ४५ मिनट पर होगा। उदयातिथि को देखते हुए कार्तिक पूर्णिमा २७ नवंबर २०२३ को मनाई जाएगी। इस दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा, पूर्णिमा व्रत, कार्तिक गंगा स्नान-दान करना शुभ होगा।

कार्तिक पूर्णिमा महत्व-

हिंदू धर्म में कार्तिक मास को बहुत पवित्र माना जाता है। इस माह में भगवान विष्णु चार माह की योग निद्रा के बाद जागते हैं। इसके अलावा इस माह में तुलसी जी का भी विवाह किया जाता है। वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान करने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। साथ ही इस दिन चंद्रमा और माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन में वृद्धि होती है।

आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान करके पीपल के पेड़ पर दूध में शक्कर मिलाकर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से आपको मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी और धन-दौलत में बढ़ोतरी होगी।

वहीं यदि काफी प्रयास के बाद भी आपको करियर और कारोबार में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को केसर की खीर का भोग लगाएं। साथ ही विधि-विधान से मां लक्ष्मी की उपासना करें। उनकी पूजा में पीली कौड़ियां चढ़ाएं। फिर अगले दिन सुबह उन कौड़ियों को धन की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से करियर और कारोबार में तरक्की मिलेगी और धन में भी वृद्धि होगी।

यदि आप पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया है और जीवन में सुख-समृद्धि का अभाव है तो कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में जाकर दीपदान करें। ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

सभी स्नेहीजनों को
कार्तिक पूर्णिमा की
हार्दिक शुभकामनाएं.!

भगवान श्रीहरि विष्णु सब का मङ्गल करें !



।। ।।

This year Kartik Purnima is on 27th November. Kartik Purnima has special significance in Hindu religion. Dev Diwali is also celebrated on this day. It is believed that on this day Lord Shiva had killed the demon Tripurasura, hence this day is also known as Tripuri Purnima.

Bathing, charity and donating lamps have great importance on the day of Kartik Purnima. By worshiping Chandradev along with Lord Vishnu and Mother Lakshmi on this day, the financial, mental and physical problems of the devotees go away. It is very fruitful to take bath in Ganga or any other holy river or water body on this day.

Date of Kartik Purnima-

According to the Panchang, Kartik Purnima Tithi is starting from 03:52 PM on 26th November. This date will end the next day on November 27 at 02:45 pm. Keeping in view the Udayatithi, Kartik Purnima will be celebrated on 27 November 2023. On this day, it will be auspicious to worship Lord Satyanarayan, observe full moon fast, take bath in Kartik Ganga and do charity.

Kartik Purnima importance-

Kartik month is considered very sacred in Hindu religion. In this month Lord Vishnu wakes up after four months of Yoga Nidra. Apart from this, Tulsi ji is also married in this month. Taking bath in river Ganga on Kartik Purnima gives eternal virtue. Also, worshiping Moon and Goddess Lakshmi on this day increases wealth.

To strengthen the financial condition, take bath in the morning on the day of Kartik Purnima and offer milk mixed with sugar to the Peepal tree. It is believed that by doing this you will get the blessings of Goddess Lakshmi and your wealth will increase.

If even after a lot of efforts you are not getting progress in your career and business, then offer saffron kheer to Goddess Lakshmi on the day of Kartik Purnima. Also worship Goddess Lakshmi as per the rituals. Offer yellow cowries in his worship. Then keep those pennies in the money safe the next morning. Doing this will bring progress in career and business and will also increase wealth.

If you have a lot of debt and lack happiness and prosperity in your life, then go to the holy river and donate a lamp on the day of Kartik Purnima. By doing this you can get freedom from debt.

to all loved ones of Kartik Purnima Heartiest congratulations.!

May Lord Shri Hari Vishnu bless everyone!

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *