शिवपुराण के अनुसार, सावन का महीना बेहद खास माना जाता है. क्योंकि इस माह को भगवान शिव के सभी भक्त नीलकंठेश्वर व हर की पौड़ी हरिद्वार से कावड़ के रूप में गंगाजल उठाकर पैदल अपने गाँवों में शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर ज़लाभिषेक कर शिवरात्रि का पर्व मनाते हैं. इस बार सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होने वाला है. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा. इस बार सावन 59 दिनों का रहेगा. सावन इस बार 04 जुलाई, मंगलवार से शुरू होने जा रहा है. इस मास में भगवान शिव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय होता है. इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है. सावन के महीने को श्रावण के नाम से भी जाना जाता है. यह महीना भगवानशिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है क्योंकि पूरे भारत में सावन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. सावन का महीना इस बार जुलाई से शुरू होगा और इस माह का समापन अगस्त में होगा.
कब है सावन या श्रावण?
इस साल सावन का महीना 04 जुलाई से शुरू होगा और इसका समापन 31 अगस्त को होगा. यानी कि सावन 59 दिनों के रहेंगे. जिसमें सावन के 08 सोमवार पड़ेंगे.
19 साल बाद सावन में बन रहा ये शुभ संयोग
इस साल का सावन बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि इस बार सावन 59 दिनों के रहेंगे. यह संयोग लगभग 19 साल बाद बनने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार अधिकमास के कारण सावन 2 महीने का पड़ रहा है. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा.
According to Shivpuran, the month of Sawan is considered very special. Because in this month all the devotees of Lord Shiva celebrate the festival of Shivratri by taking water of the Ganges in the form of Kavad from Neelkantheshwar and Har ki Pauri Haridwar and do water abhishek on Shivling in their villages on the day of Shivratri. This time the month of Sawan is going to start from 04th July. The first Monday of Sawan will fall on 10th July. This time Sawan will be of 59 days. This time Sawan is going to start from July 04, Tuesday. Lord Shiva is worshiped in this month. It is believed that this month is most dear to Lord Shiva. This time the month of Sawan is going to be very special. The month of Sawan is also known as Shravan. This month is considered very special for the devotees of Lord Shiva because Sawan is celebrated with great pomp all over India. This time the month of Sawan will start from July and this month will end in August.
When is Sawan or Shravan?
This year the month of Sawan will start from 04 July and will end on 31 August. That means Sawan will last for 59 days. In which there will be 08 Mondays of Sawan.
This auspicious coincidence is happening in Sawan after 19 years
This year’s Sawan is going to be very special. Because this time Sawan will last for 59 days. This coincidence is going to happen after about 19 years. According to Hindu Panchang, this time due to Adhikamas, Sawan is falling for 2 months. Adhikamas will start from 18th July and will end on 16th August.