मां पुत्र से अनेक विषय पर बात करती हैं मां देखती पुत्र मे पुत्र नहीं है। जिस पुत्र को मै ममता की छाव देती थी जिस पुत्र को मैने बनाया था। वह पुत्र पुत्र मे नहीं है। जिसके जीवन को मै पुरण मानती थी वह जीवन है ही नहीं। मां सोचती है जिस पुत्र पर मै गर्व करती थी। वह नहीं है। पुत्र के अपने शब्द और विचार नहीं है। पुत्र के पास अपना कुछ भी दिखाई नहीं देता है। पुत्र कहता मां कुछ खरीदना है। मां को पुत्र मे पुत्र दिखाई देता तब अपने मन की बात करती। जब वह है ही नहीं तब मां का दिल इतना छोटा नहीं। मां दिल को टटोलती है पुत्र दिल का कितना धनी हैं। दिल तो है ही नहीं। मां के लिए वस्तु विशेष का कोई महत्व नहीं है। मां का धन पुत्र के दिल बङे मे है। वह पुत्र में दिखाई नहीं देता है। पुत्र का दिल बङा होगा। तब भी मां कुछ नहीं लेना चाहती हैं। वह नहीं चाहती पुत्र अन्य के विचार पर कुछ दे । मां बाहरी चमक को वास्तविक जीवन नहीं समझती है। वह कहती है। हंसी अपनी होगी तब जीवन लहराएगा। हंसी अन्य के माध्यम की होगी तब जीवन सिकुड़ता जायेगा। भीतर से खोखले होते जायेंगे। अन्य के माध्यम की हंसी एक झोंका है। अपने भीतर की हंसी जीवन को खुशियों से महकाती है। मां देखती है पुत्र में पुत्र नहीं है पुत्र है ही नहीं तब किससे अपनापन दिखाऊ। पुत्र कहां चला गया। पुत्र बाहरी चमक ध्यान में खो गया। ध्यान वह नहीं है जो दिमाग को सुनकर दे। भारतीय ऋषि मुनियों का ध्यान देखो। ध्यान में यदि सुन्नापन आता है तब उस ध्यान को तभी छोड़ दे। हमारे मस्तिष्क में बहुत बड़ी पावर है।आत्म विश्वास हमारे जीवन की पुंजी है।
जो अपने सहायक बन जाते हैं। वो समाज कल्याण के मार्ग पर चलते हैं। हम अपनी सुझबुझ को कमजोर कर देते हैं तब हममे हमारे जीवन की खुशी शांति और आनंद भी छिन जायेगा। जीवन की प्रगति शीलता के लिए हम अपने भीतर झांक कर देखते रहे। मुझमें मेरा सल्फ कोन्फीडन्स है या नहीं। अपने आप से कार्य करते रहे। अधिनता किसी भी प्रकार की हो। वह दिमाग को दिमक की तरह खत्म कर देगी। मोह और प्रेम में यही फर्क है। मोह इन्सान के जीवन को खत्म कर देता है प्रेम इन्सान को बनाता है प्रेम का विशालतम रूप है मोह बोना है। उठो जागो सवेरा हुआ है जय श्री राम अनीता गर्ग
Mother talks to son on many subjects, mother seems to be a son. The son whom I used to give Mamta’s shadow to the son I made. He is not in a son son. Whose life I considered a woman is not a life. The mother thinks the son on whom I used to be proud of. He is not. The son does not have his own words and thoughts. The son does not see anything himself. The son says that the mother has to buy something. When the mother saw a son in a son, she would talk about her mind. When she is not there, the mother’s heart is not so small. The mother seats the heart, how rich the son is. There is no heart. The object is of no importance for the mother. The mother’s wealth is in the son’s heart. He does not appear in a son. The son’s heart will be big. Even then the mother does not want to take anything. She does not want the son to give something on the idea of others. The mother does not consider the external glow to be real life. She says. Laughter will be your life then life will be waved. Laughter will be of other medium, then life will shrink. Will become hollow from within. The laughter of the other is a gust. Your inner laughter is smelling life with happiness. The mother sees the son, there is no son in the son, there is no son, then to whom I can show their familiarity. Where did the son go? The son was lost in outer glow meditation. Meditation is not what gives the mind to listen. Look at the attention of Indian sages. If there is sunlight in meditation, then leave that meditation only. There is a huge power in our brain. Consideration is a well of our life. Those who become their assistants. They follow the path of social welfare. We weaken our suggestion, then the happiness and joy of our life will also be taken away in us. For the progress of life, we kept looking inside us. Whether I have my sulf confeeds in me or not. Keep working by myself. The adorns should be of any kind. She will eliminate the brain like a dimak. This is the difference between fascination and love. Moh ends the life of human beings, love makes human beings, the largest form of love is Moh is sown. Wake up, wake up in the morning Jai Shri Ram Anita Garg