हमारे आस पास रहने वाले हर इन्सान, प्रकृति से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं, हमें प्रेरित करते हैं, हम दूसरों को प्रेरणा दें उससे पूर्व यह आवश्यक हो जाता है कि हम भी दूसरों से प्रेरणा लें…
प्रेरणा पर्वत से लेनी चाहिए, जिसके मार्ग में अनेक आंधी और तूफान आते हैं मगर उसके स्वाभिमान मस्तक को नहीं झुका पाते…
प्रेरणा लहरों से लेनी चाहिए, जो गिरकर फिर उठ जाती हैं और अपने लक्ष्य तक पहुँचे बगैर रूकती नहीं…
प्रेरणा बादलों से लेनी चहिये जो समुद्र से जल लेते हैं और जगह जगह पानी बरसा कर पानी की आपूर्ति पूर्ण करता हैं…
प्रेरणा हमें वृक्षों से लेनी चाहिए, फल लग जाने के बाद जिनकी डालियाँ स्वतः झुक जाया करती हैं…
प्रेरणा उन फूलों से लेनी चाहिए जो खिलते भी दूसरों के लिए और टूटते भी दूसरों के लिए हैं…
जो व्यक्ति प्रेरणा लेना जानता है उसका जीवन एक दिन स्वतः प्रेरणा दायक भी बन जाता है…
जय श्री राधे कृष्ण…..
प्रकृति से प्रेरणा
Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email