श्यामसुन्दर का प्रेम

            श्यामसुन्दर का प्रेम क्या वस्तु है 
वास्तव में बात यह है कि भगवद्प्रेम साधना से नहीं मिलता। यह तो उसी को मिलता है, जिसे भगवान् या कोई प्रेमी भगवद्कृपा प्राप्त संत दे दें। मोक्ष साधना से मिल सकता है, पर प्रेम नहीं।
महाप्रभु के जीवन से यह बात भलीभाँति प्रमाणित हो जाती है। एक भक्त थे, वे बेचारे सब को प्रेम में विभोर होते देखते; पर उनको प्रेम नहीं होता।

एक दिन वे महाप्रभु का चरण पकड़कर रोने लग लगे। महाप्रभु ने कहा- ‘अच्छा, कल गंगा-स्नान करके आना।’ कल हुआ, वे गंगा-स्नान करके आये। प्रभु ने उन्हें छू दिया। उसी क्षण वे प्रेमावेश से मूर्च्छित होकर गिर पड़े। सचमुच प्रेम कुछ इतनी विलक्षण वस्तु है कि जहाँ कहीं भी वह प्रकट होता है वहाँ प्रायः ऐसे ही एकाएक प्रकट होता है। श्रद्धा होनी चाहिये।

पद्मपुराण में एक कथा आती है- एक राजकुमार था। उसके मन में आया- कैसे भजन होता है, श्यामसुन्दर का प्रेम क्या वस्तु है, किससे जाकर पूछूँ, कौन बताये?
इसी चिन्ता में वह सो गया। उसके घर में एक ठाकुरजी का विग्रह था। उन्हीं के विग्रह के सम्बन्ध में स्वप्न आरम्भ हुआ। स्वप्न में उसने देखा कि वह विग्रह राधा-कृष्ण के रूप में बदल गया। वहाँ उसे साक्षात् श्रीराधा-कृष्ण दीखने लगे। सखियाँ भी दीखने लगीं। फिर श्रीकृष्ण ने अपनी बायीं ओर बैठी हुई एक सखी से कहा- ‘प्रिये! इसे अपने समान बना लो।’
वह गोपी आज्ञा पाकर आयी, राजकुमार के पास खड़ी हो गयी तथा अभेद भाव से राजकुमार का चिन्तन करने लगी।  राजकुमार ने देखा कि एक क्षण में ही उसके सारे अंग बदल गये; उसके हाथ, पैर, सिर, मुँह, नाक- सब बदल गये और वह एक अत्यन्त सुन्दर गोपी बन गया।

उसके बाद उस गोपी ने इसे एक वीणा दे दी कि ‘यह लो, श्यामसुन्दर को भजन सुनाओ।’ उसने भजन सुनाना आरम्भ किया। भजन सुनाने पर श्यामसुन्दर ने प्रसन्न होकर उसका आलिंगन किया, उसे हृदय से लगा लिया।

इसी समय राजकुमार की नींद खुल गयी। राजकुमार रोने लग गया। निरन्तर एक महीने तक रोता रहा। फिर उसने घर छोड़ दिया और वन में जाकर कई कल्पों तक एक मन्त्र का जप एवं युगल सरकार का ध्यान करता रहा।
तब उसे सचमुच गोपी का देह प्राप्त हुआ और उसे भजन सुनाने की वही सेवा मिली।

नारदजी को जब दर्शन हुआ तब एक सखी ने सब सखियों का परिचय दिया कि पूर्वजन्म में यह अमुक ऋषि थे, यह अमुक, इन्होंने यह मन्त्र जपा था, यह ध्यान किया था। उसी प्रसंग में नारदजी को उस सखी ने बताया कि जिस सखी के हाथ में वीणा देख रहे हो, वह पहले जन्म में राजकुमार रह चुकी है।’

सारांश यह है कि यों तो प्रेम कल्पों की साधना के बाद कभी किसी बड़भागी को मिलता है, पर जब वह प्रेम मिलने का उपक्रम होता है, तब एकाएक होता है। उसके लिये कोई साधना है, प्रेम मिल ही जायगा- यह कहना नहीं बनता।
हाँ, यह ठीक है कि सच्चे प्रेमियों या संतों का संग अमोघ होता है। वह किसी-न-किसी दिन प्रेम उत्पन्न कर ही देता है।

                 



What is the love of Shyamsundar  The fact is that Bhagavadprem is not found by cultivation. It is found to him, whom God or a lover gives Bhagavadkripa saint. Moksha can be met with practice, but not love. This thing is well proved by the life of Mahaprabhu. There was a devotee, those poor people saw everyone getting different in love; But they do not love.

One day he started crying by holding the feet of Mahaprabhu. Mahaprabhu said- “Okay, tomorrow come to the Ganges and come.” Yesterday happened, they came to the Ganges. God touched them. At that moment, he fell unconscious with love. Really love is such a unique thing that wherever it appears, it often appears suddenly. There should be reverence.

There is a legend in Padmapuran- there was a prince. He came to his mind- how is a hymn, what is the love of Shyamsundar, who should I ask, who should ask? He fell asleep in this concern. There was a Thakurji’s Deity in his house. The dream started regarding his Deity. In the dream, he saw that he turned into Deity Radha-Krishna. There he started seeing Sriradha-Krishna. Sakhis also started appearing. Then Shri Krishna said to a friend sitting on his left side- ‘Dear! Make it like you. ‘ She came to get the Gopi command, stood near the prince and started thinking of the prince with an impenetrable manner. The prince saw that all his parts changed in a moment; His hands, feet, head, mouth, nose- all changed and he became a very beautiful gopi.

After that the gopi gave it a veena that ‘Take this, tell Shyamsundar bhajan.’ He started reciting the hymn. On reciting the hymn, Shyamsunder was pleased and hugged him, he took him to the heart.

At this time, the prince woke up. The prince started crying. Continued weeping for a month. Then he left the house and went to the forest and chanting a mantra for many kalpas and meditation of the couple government. Then he really got the body of Gopi and he got the same service to recite hymns.

When Naradji appeared, a friend introduced all the friends that he was a sage in the previous birth, he had noticed this mantra, he had meditated. In the same context, Naradji was told by that friend that the friend who is watching Veena in his hand has been a prince in the first birth. ‘

The summary is that in this way, after the practice of love kalpas, sometimes a elder gets to get, but when he is an undertaking of love, then it happens suddenly. There is some practice for him, love will be found- this is not made to say. Yes, it is okay that true lovers or saints are impregnated. He only gives love on some day.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *