दृढ़ निष्ठा

meadow grass woman

पर्वतराजकुमारी उमा तपस्या कर रही थीं। उनके जो नित्य आराध्य हैं, वे ठहरे नित्य-निष्काम। उन योगीश्वर चन्द्रमौलिमें कामना होगी और वे पाणिग्रहण | करेंगे किसी कुमारीका, यह तो सम्भावना ही नहीं। परंतु हैं आशुतोष जब वे औढरदानी प्रसन्न हो जाते हैं, उनके चरणोंमें किसीकी कैसी भी कामना अपूर्ण कहाँ रही है। इसलिये पार्वती उन शशाङ्कशेखरको तपस्या से प्रसन्न करना चाहती थीं।

जिसकी आराधना की जा रही थी, वह स्वयं आया था; किंतु जबतक वह स्वयं अपना परिचय न दे उसे कोई पहचान कैसे सकता है। पार्वतीके सम्मुख तो एक युवक ब्रह्मचारी खड़ा था। रूखी जटाएँ, वल्कल पहिने, कमण्डलु और पलाशदण्ड लिये वह ब्रह्मचारी – बड़ा वाचाल था वह तपस्विनी उमाका अस्वीकार करनेसे पूर्व ही उसने उनकी तपस्याका कारण पूछा और तब उसकी वाणी पता नहीं कैसे अहो कंठी ‘सभी देवता और लोकपाल तुम्हारे पिता हिमालयके प्रदेशों में ही रहते हैं तुम्हारे जैसी सुकुमारी क्या तपस्यार्क योग्य है? मैंने दीर्घकालतक तप किया है,चाहो तो मेरा आधा या पूरा तप ले लो; पर तुम्हें चाहिये

क्या ? तुम्हें अलभ्य क्या है? तुम इच्छा करो तो

त्रिभुवनके स्वामी भगवान् विष्णु भी।’

लेकिन उमाने ऐसा भाव दिखाया कि ब्रह्मचारी दो क्षणको रुक गया; किंतु वह फिर बोला- ‘तुम्हें क्या धुन चढ़ी है? योग्य वरमें तीन गुण देखे जाते हैं-1 सौन्दर्य, 2 कुलीनता और 3 सम्पति इन तीनोंमेंसे एक भी नाम मात्रको भी शिवमें है? नीलकण्ठ, त्रिलोचन, जटाधारी, विभूति पोते, साँप लपेटे, त्रिशूल, डमरू और खप्पर लिये शिवमें कहीं सौन्दर्य दीखता है तुम्हें? उनकी सम्पत्तिका तो पूछना ही क्या नंगे रहते हैं या बहुत हुआ तो चमड़ा लपेट लिया। कोई नहीं जानता कि उनकी उत्पत्ति कैसे हुई।’
ब्रह्मचारी पता नहीं क्या-क्या कहता; किंतु यह आराध्यकी निन्दा सुने कौन? उमाका तो दृढ़ निश्चय था

जनम कोटि लगि रगर हमारी।

बरउँ संभु न त रहउँ कुआरी ॥

अतः वे अन्यत्र जानेको उठ खड़ी हुई। जहाँ ऐसी दृढ़ निष्ठा है, वहाँ लक्ष्य कहीं अप्राप्त रह सकता है। -सु0 सिं0

Mountain princess Uma was doing penance. Those who are always adorable to him, should remain eternally selfless. There will be desire in that Yogishwar Chandramouli and that water eclipse. Will do with a virgin, it is not a possibility at all. But there is Ashutosh, when he becomes more and more happy, no matter how anyone’s wish remains unfulfilled at his feet. That’s why Parvati wanted to please that Shashankshekhar with penance.
The one who was being worshiped had come himself; But how can anyone recognize him unless he himself introduces himself. A young celibate was standing in front of Parvati. He was a brahmachari with dry hair, valkal, kamandalu and palashdand – he was very eloquent. Is a sukumari like you worthy of penance? I have done penance for a long time, if you want, take half or the whole of my penance; but you need
What ? What is rare to you? if you wish
Lord Vishnu, the Lord of Tribhuvan too.
But Umane showed such a feeling that the celibate stopped for two moments; But he again said – ‘ What is your passion? Three qualities are seen in a worthy bridegroom – 1 beauty, 2 nobility and 3 wealth. Do you see any beauty in Shiva carrying Neelkanth, Trilochan, Jatadhari, Vibhuti grandson, snake wrapped, Trishul, Damru and Khappar? To ask about their property, do they live naked or if enough is enough, they wrap themselves in leather. No one knows how they originated.’
Don’t know what the celibate would have said; But who will listen to this praise of Aaradhya? Umaka was determined
It took crores of births for us.
Come on Sambhu, let’s not remain single.
So she got up to go elsewhere. Where there is such firm devotion, the goal may remain unattainable somewhere. – Su 0 Sin 0

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *