पीपल का वृक्ष

लुकमान के जीवन मे उल्‍लेख है कि एक आदमी को उसने भारत भेजा आयुर्वेद की शिक्षा के लिए और उससे कहा कि तू बबूल के वृक्ष के नीचे सोता हुआ भारत पहुच। और किसी दूसरे वृक्ष के नीचे न तो आराम करना और न ही सोना। वह आदमी जब तक भारत आया, क्षय रोग से पीड़ित हो गया था। कश्‍मीर पहुंचकर उसने पहले चिकित्‍सक को कहा कि मैं तो मरा जा रहा हूं। मैं तो सीखने आया था आयुर्वेद, अब सीखना नहीं है। सिर्फ मेरी चिकित्‍सा कर दें। मैं ठीक हो जाऊं तो अपने घर वापस लोटू। उस वैद्य न उससे कहा, तू किसी विशेष वृक्ष के नीचे सोता हुआ तो नहीं आया?

उस आदमी ने तपाक से कहा: हां मुझे मेरे गुरु ने आज्ञा दी थी कि तू बबूल के वृक्ष के नीचे सोता हुआ जाना।

वह वैद्य हंसा। उसने कहा, तू कुछ मत कर। तू अब नीम के वृक्ष के नीचे सोता हुआ वापस लौट जा।‘’ वह नीम के वृक्ष के नीचे सोता हुआ वापस लौट गया। वह जैसा स्‍वास्‍थ चला था, वैसा स्‍वास्‍थ लुकमान के पास पहुंच गया।

लुकमान ने उससे पूछा: ‘’तू जिन्‍दा लौट आया, अब आयुर्वेद में जरूर कोई राज है।”

उसने कहा: ‘लेकिन मैंने कोई चिकित्‍सा नहीं की।’

लुकमान ने कहा: इसका कोई सवाल नहीं है। क्‍योंकि मैंने तुझे जिस वृक्ष के नीचे सोते हुए भेजा था। तू जिन्‍दा लौट नहीं सकता था। तू लौटा कैसे। क्‍या किसी और वृक्ष ने नीचे सोत हुआ लौटा है।

उसने कहा: ‘ मुझ आज्ञा दी कि अब बबूल से बचूं। और नीम के नीचे सोता हुआ लौट जाऊं। तो लुकमान ने कहा कि वह भी जानते है।

असल में बबूल सक-अप करता है एनर्जी को। आपकी जो एनर्जी है, आपकी जो प्राण ऊर्जा है, उसे बबूल पीता है। बबूल के नीचे भूलकर मत सोना। और अगर बबूल की दातुन की जाती रही है तो उसका कुल कारण इतना है कि बबूल की दातुन में सर्वाधिक जीवन एनर्जी होती है। वह आपके दांतों को फायदा पहुंचा देती है। क्‍योंकि वह पाता रहता है। जो भी निकलेगा पास से वह उसकी एनर्जी पी लेता है। नीम आपकी एनर्जी नहीं पीता है। बल्‍कि अपनी एनर्जी आपको दे देता है। अपनी ऊर्जा आप पर उड़ेल देता है।

लेकिन पीपल के वृक्ष के नीचे भी मत सोना। क्‍योंकि पीपल का वृक्ष ज्‍यादा एनर्जी उड़ेल देता है कि उसकी वजह से आप बीमार पड़ जाएंगे। पीपल का वृक्ष सर्वाधिक शक्‍ति देने वाला वृक्ष है। इसलिए यह हैरानी की बात नहीं है कि पीपल का वृक्ष बोधि-वृक्ष बन गया, उसके नीचे लोगों को बुद्धत्‍व मिला। उसका कारण है कि वह सर्वाधिक शक्‍ति दे पाता है। वह अपने चारों और से शक्‍ति आप पर लुटा देता है। लेकिन साधारण आदमी उतनी शक्‍ति नहीं झेल पाएगा। सिर्फ पीपल अकेला वृक्ष है पृथ्‍वी पर जो रात में भी और दिन में भी पूरे समय शक्‍ति दे रहा है। इसलिए उसको देवता कहा जाने लगा। उसकी और कोई कारण नहीं है। सिर्फ देवता ही हो सकता है जो ले न और देता ही चला जाए। लेता नहीं, लेता ही नहीं देता ही चला जाता है



It is mentioned in the life of Lukman that he sent a man to India for the education of Ayurveda and told him that you reach India sleeping under the acacia tree. And neither rest nor sleep under any other tree. By the time the man came to India, he suffered from tuberculosis. On reaching Kashmir, he told the first doctor that I was dying. I came to learn Ayurveda, no longer learn. Just do my medicine. If I go well, I back to my house. Not that Vaidya said to him, did you not sleep under a particular tree?

The man said to Tapak: Yes, my Guru had ordered me to go to sleep under the acacia tree.

That Vaidya laughed. He said, don’t do anything. You now return to sleep under a neem tree. “He returned to sleep under the neem tree. The health of the health reached Lukman as he had gone.

Lukman asked him: “You returned to Jinda, now there is definitely any secret in Ayurveda.”

He said: ‘But I did not do any medical.’

Lukman said: There is no question. Because I sent you sleeping under which the tree. You could not return Jinda. How did you return Has any other tree returned below.

He said: ‘I ordered me to escape from the acacia now. And return sleeping under the neem. So Lukman said that he also knows.

Actually Acacia can make energy up. Your energy, your life energy, drinks it. Do not forget to sleep under the acacia. And if the acacia has been being done, then the total reason for this is that acacia has the highest life energy in the Datun. She benefits your teeth. Because he keeps on finding. Whoever comes out, he drinks his energy from nearby. Neem does not drink your energy. But gives you your energy. Pools your energy on you.

But do not sleep even under the peepal tree. Because the peepal tree poured more energy that you will fall ill. Peepal tree is the most powerful tree. Therefore, it is not surprising that the Peepal tree became a Bodhi-tree, people got intelligence under it. The reason for this is that he is able to give the most power. He looted the power from all around you. But an ordinary man will not be able to withstand that much power. Peepal is only the only tree on the earth, which is giving power throughout the night and also in the day. Therefore, he came to be called a deity. There is no reason for that. Only the deity can be the one who does not take it and go. Don’t take it, does not take it

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *