परमात्मा से परमात्मा को मांग ले

images 2022 07 31T111651.023 1

हमे पहले परम पिता परमात्मा का बनना होगा। परमात्मा से प्रेम करना होगा। एक ही भगवान पर विस्वास करना होगा। हम परमात्मा से मांगे तो परमपिता परमात्मा को ही मांगे। अपने भगवान के सामने बार बार संसारिक सुख के लिए प्रार्थना न करें। प्रार्थना में भगवान नाथ से कहे कि हे प्रभु प्राण नाथ तु मुझे चाहे जैसे भी रखो पर मेरे नैनो में तुम्हारा निवास बना रहे ।मै तुम्हे हर क्षण निहारता रहु ।मेरी हर सांस में तुम समाए रहना ।हे मेरे मालिक इस दिल में तुमसे मिलन की तङफ हर क्षण बनी रहे ।भोजन करते हुए भी मेरे दिल से अवाज आये कि देख तु भगवान को ध्या रही है कि भोजन के अधिन हो गई है। भगवान उठते-बैठते चलते हुए सोते हुए हर क्षण प्रभु प्राण नाथ का सिमरण चिन्तन और मन्न करते रहे ।भगवान की लीलाओं का गान करते हुए अपने आप को परखते रहे कि तुझ में समर्पण भाव की, कर्तव्य निष्ठा की, सत्यता की जागृति, प्रत्येक कार्य के प्रति सजगता का आना। समय और परिस्थिति के अनुसार ढलना ये सब भाव के साथ तु अपने स्वामी भगवान् नाथ को दिल में बिठाकर दिल ही दिल में वन्दन कर रही है या नहीं। भगवान से मिलन के लिए तङफ की जागृति आवश्यक है। हे प्रभु प्राण हे स्वामी तुमने मुझे कब दर्शन दोगे ।कभी कभी तो तुम मुझे ऐसा लगता है जैसे मुझे आनंद से तृप्त करते हो जैसे इस जगत की हर चीज़ में तुम ही समाए हुए हो ।कभी ये नैन ढुढते तुम को मगर तुम पास होते हुए भी दिखाई नहीं देते हो।
भक्त जानता है कि संसार में कुछ भी वस्तु टिकने वाली नहीं है एक परम सत्य स्वरूप परमात्मा का नाम और चिंतन सच्चा साथी है परम प्रेम और आनंद का स्त्रोत है। जय श्री राम
अनीता गर्ग



We have to first become of the Supreme Father, the Supreme Soul. Gotta love God. One has to believe in only one God. If we ask God, then we should only ask the Supreme Father, the Supreme Soul. Do not pray for worldly happiness again and again in front of your God. In prayer, say to Lord Nath that O Lord Pran Nath, keep me in whatever way you want, but keep your abode in my nano. I keep admiring you every moment. You are absorbed in my every breath. O my master, I want to meet you in this heart. Stay there every moment. Even while having food, a voice came from my heart that seeing that you are meditating on God that you have become under food. The Lord kept on waking up and walking while sleeping, contemplating and meditating on Lord Pran Nath every moment. While singing the pastimes of God, keep testing yourself that you have devotion, devotion to duty, awakening of truthfulness, every action. Awareness of Whether you are worshiping your lord Bhagwan Nath in your heart with all this feeling according to the time and circumstance. The awakening of taf is necessary for union with God. Oh Lord Prana, when will you see me. Sometimes I feel as if you satisfy me with joy, as if you are absorbed in everything in this world. don’t even appear. The devotee knows that nothing in the world is going to last, the name and contemplation of the one supreme true form, the Supreme Soul, is the true companion, the source of ultimate love and bliss. Long live Rama Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *