नौ दुर्गा का मतलब नौ वर्ष की कन्या की पूजा करना होता है। कन्या पूजन दो वर्ष की कन्या से शुरू किया जाता है।
2 वर्ष की कन्या को ‘ कुमारिका ‘ कहते हैं और इनके पूजन से धन , आयु , बल की वृद्धि होती है।
3 वर्ष की कन्या को ‘ त्रिमूर्ति ‘ कहते हैं और इनके पूजन से घर में सुख समृद्धि आती है।
4 वर्ष की कन्या को ‘ कल्याणी ‘ कहते हैं और इनके पूजन से सुख तथा लाभ मिलते हैं।
5 वर्ष की कन्या को ‘ रोहिणी ‘ कहते हैं इनके पूजन से स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
6 वर्ष की कन्या को ‘ कालिका ‘ कहते हैं इनके पूजन से शत्रुओं का नाश होता है।
7 वर्ष की कन्या को ‘ चण्डिका ‘ कहते हैं इनके पूजन से संपन्नता ऐश्वर्य मिलता है।
8 वर्ष की कन्या को ‘ साम्भवी ‘ कहते हैं इनके पूजन से दुःख-दरिद्रता का नाश होता है।
9 वर्ष की कन्या को ‘ दुर्गा ‘ कहते हैं इनके पूजन से कठिन कार्यों की सिद्धि होती है।
10 वर्ष की कन्या को ‘ सुभद्रा ‘ कहते हैं इनके पूजन से मोक्ष की प्राप्ति होती है….
।। जय माता की ।।
Nau Durga means worship of a nine year old girl. Kanya puja is started from two year old girls.
A 2 year old girl is called ‘Kumarika’ and worshiping her increases wealth, age and strength.
A 3 year old girl is called ‘Trimurti’ and worshiping her brings happiness and prosperity in the house.
A 4 year old girl is called ‘Kalyani’ and worshiping her brings happiness and benefits.
A 5 year old girl is called ‘Rohini’, worshiping her gives health benefits.
A 6 year old girl is called ‘Kalika’. Worshiping her destroys enemies.
A 7 year old girl is called ‘Chandika’. Worshiping her brings prosperity and wealth.
An 8 year old girl is called ‘Sambhavi’. Worshiping her eliminates sorrow and poverty.
A 9 year old girl is called ‘Durga’, worshiping her leads to accomplishment of difficult tasks.
A 10 year old girl is called ‘Subhadra’, worshiping her leads to salvation.
, Hail to mother goddess ..