नंदी दी करके सवारी डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
आये है व्याह रचाने गोरा को अपना बनाने,
है भुत प्रेत सब संगी करते है बड़ी हुड दंगी,
क्या अध्भुत रूप बनाया डमरू वाला रे ,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
तब देख मैना रानी हुई दिल में बड़ी हैरानी,
बिटिया की भाग फुट गये कैसी किस्मत टकरानी,
ना व्याहु पारवती को डमरू वाला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
संग ढाती गिरजा मियां शिव जन्म जन्म के खिवैयाँ,
जब जब जग में मैं आई शिव बने है मेरे सइयां,
माँ जोड़ दो मेरा नाता तू भोला भाला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
कहे संजो सुन मंटोला शिव खाये भांग का गोला,
है मस्त मगन अनमोल इनका अड़भंगा चोला,
अपनी रहती मस्ती में जग का आला रे,
है गले में लिपटा नाग बुजंगा काला रे,
nandi di kar kar sarid damru wala re,
Nag Buzanga Kala Ray is wrapped around the neck,
We have come to make love to Gora as our own,
All the ghosts do great hood riots,
What a wonderful form the Damru Wala Ray made,
Nag Buzanga Kala Ray is wrapped around the neck,
Seeing then my queen became very surprised in my heart,
The fate of the daughter ran away
Na Vyahu Parvati has a damru wala re,
Nag Buzanga Kala Ray is wrapped around the neck,
With the worship of the church Mian Shiva, the doors of birth,
Whenever I came to the world, Shiva has become my Saiyan,
Mother add my relation, you are innocent,
Nag Buzanga Kala Ray is wrapped around the neck,
Say Sanjo, listen to Mantola Shiva eat a ball of cannabis,
He is very happy, priceless, his awkward chola,
The world’s top ray in your living fun,
Nag Buzanga Kala Ray is wrapped around the neck,