संसार के जीवों पर आशा न किया करना ।
जब कोई न हो अपना शिव नाम जपा करना ॥
जीवन के समुन्दर में तूफान भी आते हैं ।
जो भोले के सहारे है उन्हें वे ही बचाते हैं ।
भगवान भी कहते हैं जीवों पे दया करना ॥
दावा न जमा लेना ये देश बेगाना है ।
मानव का ये चोला है फिर से नहीं पाना है
यूं ही न गवां देना हरि नाम जपा करना ॥
हे मन तू दुख में मत रो भोले तो दूर नहीं ।
भक्तों का दुःखी होना प्रभु को मंजूर नहीं ।
वो आप ही आयेगें तुम याद किया करना ॥
तुम याद करो दिल से दुःख दरद मिटा देंगे ।
सच्चा जो प्रेमी होगा प्रभु खुद ही दरश देंगे ।
नि:स्वार्थ भाव से तुम बस याद किया करना ॥
जब जब दुःख के बादल आये मंडरा करके ।
तुम भूल नहीं जाना भोले को दुःख पा करके ।
दुःख वो आप मिटायेंगे तुम याद किया करना ॥
Do not have hope on the creatures of the world.
Chanting your Shiva name when there is no one.
There are storms in the sea of life.
Only those who have the help of the naive save them.
God also says to have mercy on living beings.
Do not submit claim, this country is begana.
This man’s cloak is not to be found again.
Don’t give up just chanting the name of Hari.
O mind, do not cry in sorrow, if you are innocent, then you are not far away.
GOD does not allow the devotees to be unhappy.
You will come only to remember me
Remember you will erase the sorrow and pain from the heart.
Whoever is a true lover, GOD will show Himself.
Selflessly you just remember to do.
Whenever the clouds of sorrow came hovering.
You don’t forget by making the innocent feel sad.
You will erase the sorrow that you have to remember.