जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा

india flag g005241ce7 640

जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ।
जहाँ सत्य अहिंसा और धरम का पग पग लगता डेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जय भारती जय भारती

यह धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते हरी नाम की माला ।
हरी ओम, हरो ओम, हरो ओम, हरी ओम
जहाँ हर बालक इक मोहन है, और राधा इक इक बाला ।
जहा सूरज सब से पहले आकर डाले अपना फेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जहाँ गंगा यमुना कृष्णा और कावेरी बहती जाये ।
जहां उत्तर दक्षिण पूर्व पछिम को अमृत पिलवाये ।
कहीं यह जल फल और फूल उगाये केसर कहीं बिखेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले ।
कहीं दिवाली की जगमग है होली के कहीं मेले ।
जहाँ राग रंग और हसी ख़ुशी का चारो और है घेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

जहां आसमान से बाते करते मंदिर और शिवालये ।
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई ना ताला डाले ।
और प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए श्याम सवेरा,
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा ॥

Where the golden bird settles on the branch,
That India is my country, that India is my country.
Where the path of truth, non-violence and dharma seems to have camped,
That India is my country, that India is my country.
jai bharti jai bharti
This earth is where the sage sage chants a garland of green names.
Hari Om, Haro Om, Haro Om, Hari Om
Where every child is one Mohan, and Radha is one child.
Where the sun comes first and casts its rounds,
That India is my country, that India is my country.
Where Ganga Yamuna Krishna and Kaveri flow.
Where North-South-East-West should be fed nectar.
Somewhere this water grows fruits and flowers, saffron is scattered somewhere,
That India is my country, that India is my country.
The festivals of this land of Albeles are also Albele.
Somewhere there is a spark of Diwali, somewhere there is a fair of Holi.
Where passion, color and laughter are all around the circle,
That India is my country, that India is my country.
Where temples and pagodas talk to the sky.
No one should lock any gate in any city.
And where Shyam Savera used to play the flute of love,
That India is my country, that India is my country.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *