मुझे अपने ही रंग में रंगले , मेरे यार साँवरे

मुझे अपने ही रंग में रंगले , मेरे यार साँवरे।
मेरे यार साँवरे, दिलदार साँवरे

ऐसा रंग तू रंग दे सांवरिया, जो उतरे ना जनम जनम तक
नाम तू अपना लिख दे कन्हैया, मेरे सारे बदन पर

,ऐसा रंग तू रंग दे साँवरिया उतरे न,,,,

मुझे अपना बना के देखो,,,,,,, इक बार साँवरे,,,
मुझे अपने ही रंग में रंगले , मेरे यार साँवरे।
श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया,,,,,,,
बिना रंगाये मैं घर नहीं जाउंगी, बीत जाए चाहे सारी उमरिया
हरी ना रंगाऊं मैं तो पिली ना रंगाऊगी,,
अपने ही रंग में रंग दे साँवरिया
ऐसी रंग दे जो रंग नाहि छूटे,
धोबिया धोये चाहे सारी उमरिया,
जो नाही रंगों तो, मोल ही मंगाए दो
दो ब्रज में खुली है प्रेम बजरिया
या चुनरी को ओड मैं तो यमुना पे जाउंगी
श्याम की मोपे पड़ेगी नजरिया
मेरे जीवन की नैया ले जा , उस पास साँवरे

मुझे अपने ही रंग में रंगले , मेरे यार साँवरे
मेरे यार सांवरे
दिलदार सांवरे

भव सागर में ऐ मनमोहन, माझी बन कर आना,
ना भटकूँ इधर उधर हे प्यारे , मुरली मधुर बजाना भव सागर में

मेरी जीवन नैइया ले जा उस पार साँवरे

हे कन्हिया
रैन चढ़ी रसूल की , रंग मौला के हाथ
तूने जिसकी चुनरी रंगदीनी रे,
धन धन उसके भाग
जो तू मांगे रंग की रंगाई, तो मेरा जोबन गिरवी रख ले,
पर अपनी पगड़िया, मोरी चुनरिया
एक ही रंग में रंग ले

तेरे रंग तेरी आशकी, जरूर कुछ लाएगी
मुझे मार डालेगी या जीना सिखाएगी,
दुनिया के रंग ,मिटा देगी मुझमे से,
रंग तेरे प्यार का ,यह मुझ पे चढाएगी

मुझे अपना बना के देखो ,एक बार साँवरे
मुझे अपने ही रंग में रंगले ,मेरे यार साँवरे

प्रीत लगाना प्रीतम ऐसी, निभ जाए मरते दम तक,
इस के सिवा ना तुझ से चाहा, ना कुछ माँगा अब तक
मेरे कान्हा तुम बिन जीना बेकार साँवरे
मेरे यार साँवरे, दिलदार साँवरे
साँवरे

अपने ही रंग में रंग ले,
श्याम मोहे , अपने ही रंग में रंग ले
कन्हैया  अपने, ही रंग में रंग ले 🙏 जय श्री राधे कृष्णा 🙏

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *