राम युग आया है राम मय हुआ जग सारा

राम युग आया है राम मय हुआ जग सारा
यह इतिहास की गोरव गाथा की रचना है
राम मंदिर भारतीय समाज की
शांति समन्वय का प्रतीक है
राम मंदिर उज्वल भविष्य की प्ररेणा है
राम समाधान है राम अनन्त काल है राम की सर्व व्यापक है
भारतीय संस्कृति की प्राण प्रतिष्ठा है
इन मुल्यो और आदर्श की आवश्यकता समपुरण विश्व को है
राम भारत की चेतना है राम नित्य ता भी है राम की प्राण प्रतिष्ठा हजारों वर्षों तक की चेतना जागृती हैं राम,
विश्व राम भक्तों से प्रश्न कर रहा है काल चक्र बदल रहा है शिल्प काल के नाम से चुना गया है आज से हमें भारत की नींव रखनी है राम के विचार जन मानस में हो हमे अपने अन्तकरण को विस्तार देना होगा ।
प्रत्येक भारतीय मे नव चेतना जागृत हो मां शबरी कहती राम आयेंगे। राम समर्पण है। 
नित्य प्रभु राम की पुजा करनी होगी हमें झुकना नहीं बैठना नहीं है
मंदिर भारत के विकास का प्रतीक बनेगा, मै भगवान राम से क्षमा प्रार्थना करता हूं हमारे त्याग तपस्या में कुछ कमी रही होगी हमे भगवान राम को लेकर आने में इतना समय लगा
श्री रंगम धनुष कोङी, रामेश्वर सागर से सरयू तट भारत वासियों के अनतर मन में राम विराजे हुए हैं। राम हमारी आत्मा है राम दीपावली तभी मनाई जाती है जब चेतना जागृत होती है। भारत के पांच लाख मंदिर एक साथ सजे एक साथ आरती हुई राष्ट्र राम नाम से गुंज उठा। हर दिल रोशन हुआ हर घर दिपक प्रज्वलित हुए राम आये हैं राम लहर है यह प्रेम सद्भावना की लहर है राम विनय है राम प्रार्थना है राम भारत की प्रतिष्ठा है राम उदय है
राम भव्य भारत का उदय है राम अध्यात्म चेतना की जागृति है हमे राम मे रमना है राम का बनना है जय श्री राम अनीता गर्ग

Ram era has come, the whole world is filled with Ram.
This is the creation of Gorav saga of history
Ram temple of Indian society
Peace is a symbol of coordination
Ram temple is an inspiration for a bright future
Ram is the solution. Ram is eternal. Ram is all pervasive.
is the lifeblood of Indian culture
The entire world needs these values ​​and ideals.
Ram is the consciousness of India. Ram is also there daily. Ram’s life is consecrated. Ram is the consciousness awakening for thousands of years.
The world is questioning Ram devotees, the cycle of time is changing, the craft has been chosen in the name of time, from today we have to lay the foundation of India, the thoughts of Ram should be in the minds of people, we have to expand our conscience.
A new consciousness should be awakened in every Indian, Maa Shabari says, Ram will come. Ram is dedication.
We have to worship Lord Ram daily, we do not have to bow down or sit.
The temple will become a symbol of India’s development, I pray to Lord Ram for forgiveness. There must have been something lacking in our sacrifice and penance. It took so long to bring Lord Ram.
From Shri Rangam Dhanush Kodi, Rameshwar Sagar to Saryu coast, Ram is present in the minds of the people of India. Ram is our soul. Ram Diwali is celebrated only when consciousness is awakened. Five lakh temples of India were decorated together and the nation resounded with the name of Ram, with aarti being performed simultaneously. Every heart is illuminated, every house is lit, Ram has come, Ram is the wave, this is the wave of love and goodwill, Ram is humility, Ram is prayer, Ram is the prestige of India, Ram is rising.
Ram is the rise of grand India Ram is the awakening of spiritual consciousness We have to rejoice in Ram We have to become Ram’s Jai Shri Ram Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *