श्याम मुझे भी शामिल करले, तेरे इस परिवार मै
हाजरी लगवाते रहना, श्याम तेरे दरबार मै ।।
श्याम तुम्हारे खाते मे तु , नाम हमारा लिख लेना ।
चरण चाकरी की सेवा मे, श्याम हमे भी रख लेना ।
चाहे जैसे हाल मे रखना, कर लूगां स्वीकार मै ।
हाजरी लगवाते रहना, श्याम तेरे दरबार मै ।।
तुमसा मालिक मिल जाये तो, और ना कोई कामना ।
नित्य नियम से किया करुगां, श्याम तुम्हारी वन्दना ।
मुझको तो आनऩ्द मिलता है, श्याम तेरे दिदार मै ।
हाजरी लगवाते रहना, श्याम तेरे दरबार मै ।।
सदा आपकी चोखट पर ही, झुका रहेगा सर मेरा ।
श्याम तुम्हारे भजनो से ही, गूजैं हरदम घर मेरा ।
कमी ना आये मरते दम तक, हम दोनो के प्यार मै ।
हाजरी लगवाते रहना, श्याम तेरे दरबार मै ।।
श्याम तुम्हारी किरपा के बिन, मेरी क्या औकात है ।
कहता हूं यही हाथ जोड़कर, लाज तुम्हारे हाथ है ।
बह ना जाये तेरे दर पर, आसूं ये बेकार मै ।
हाजरी लगवाते रहना, श्याम तेरे दरबार मै ।।
💎♻️💎♻️💎♻️💎♻️💎
Shyam includes me too, in your family
Keep getting attendance, Shyam in your court.
You are Shyam in your account, write our name.
Keep us too, Shyam, in the service of Charan Chakri.
If you want to keep it in any condition, I will accept it.
Keep getting attendance, Shyam in your court.
If you find your master, then there is no other wish.
I will do it regularly, Shyam, your worship.
I get pleasure, Shyam in your sight.
Keep getting attendance, Shyam in your court.
Always on your threshold, my head will remain bowed.
Shyam, my house always resounds with your hymns.
There should be no shortage till death, in the love of both of us.
Keep getting attendance, Shyam in your court.
Shyam, without your grace, what is my status.
I say this with folded hands, shame is in your hands.
May it not flow at your door, these tears are useless.
Keep getting attendance, Shyam in your court.
🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴