सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू सुना है मेरा घर द्वार,
तुझको सुनानी तुझको बतानी मैंनेदिल की कहानी,
रोते रोते सुख गया है बाबा आँखों से पानी,
भर दे मेरे भी भंडार ,
भोले घर मेरे आजा एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार……..
तुझको भजु मैं शाम सवेरे बनके तेरा दीवाना,
मुझको भी दे दे भोले बाबा खुशियों का खजाना,
मिल जाए मुझको भी करार,
भोले घर मेरे आजाएक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार….
राह में पलके मैंने बिछाई भोले बाबा तेरी,
आ भी जा तू दूर ये कर दे रात अँधेरी,
किस्मत को मेरी दे सवार
भोले घर मेरे आजा एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार…….
तू जो ना आया हे शिव शंकर मैं ना जिन्दा रहूँगा,
मर भी गया तो हे शिव शम्भु तुझसे मैं ये कहूँगा,
माटी को ही ले तू निहार,
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू,
सुना है मेरा घर द्वार……
I have heard that the door of my house is innocent, my aja,
Once you have heard my home door,
Tell me the story of your heart,
Weeping has dried up Baba’s eyes water,
Fill my stock too,
Once you come home to me innocent,
Heard my house door………
I will become your lover in the evening.
Give me too, Bhole Baba, the treasure of happiness,
get me the agreement too,
Once you come home to me innocent,
Heard my house door….
I have laid my eyes on the way, you are innocent, Baba.
Come, you can do this away, the night is dark,
let my luck ride
Once you come home to me innocent,
Heard my house door…….
You who have not come, O Shiv Shankar, I will not live,
Even if I die, O Shiva Shambhu, I will say this to you,
Take a look at the soil itself,
Give me the world of salvation, you
Heard my house door……