अध्यापिका

IMG 20220910 WA0110

अध्यापिकाएं हड़बड़ी में निकलती हैं रोज सुबह घर से
आधे रास्ते में याद आता है सिलेंडर नीचे से बंद किया ही नहीं
उलझन में पड़ जाता है दिमाग
कहीं गीजर खुला तो नहीं रह गया
जल्दी में आधा सैंडविच छूटा रह जाता है टेबल पर

कितनी ही जल्दी उठें और तेजी से निपटायें काम विद्यालय पहुँचने में देर हो ही जाती है
खिसियाई हंसी के साथ बैठती हैं अपनी सीट पर
इंचार्ज के बुलावे पर सिहर जाती हैं
सिहरन को मुस्कुराहट में छुपाकर
नाखूनों में फंसे आटे को निकालते हुए
अटेंड करती हैं
काम करती हैं पूरी लगन से

पूछना नहीं भूलतीं बच्चों का हाल
सास की दवाई के बारे में
उनके पास नहीं होता वक्त पान, सिगरेट या चाय के लिए
बाहर जाने का
उस वक्त में वे जल्दी-जल्दी निपटाती हैं काम
ताकि समय से काम खत्म करके घर के लिए निकल सकें.
दिमाग में चल रही होती सामान की लिस्ट
जो लेते हुए जाना है घर
दवाइयां, दूध, फल, राशन

विद्यालय से निकलने को होती ही हैं कि
तय हो जाती है कोई ट्रेनिंग
जैसे देह से निचुड़ जाती है ऊर्जा
बच्चे की मनुहार जल्दी आने की
रुलाई बन फूटती है वाशरूम में
मुंह धोकर, लेकर गहरी सांस
शामिल होती है ट्रेनिंग में
नजर लगातार होती है घड़ी पर
और ज़ेहन में होती है बच्चे की गुस्से वाली सूरत
साइलेंट मोड में पड़े फोन पर आती रहती हैं ढेर सारी कॉल्स
दिल कड़ा करके वो ध्यान लगाती हैं ट्रेनिंग में

घर पहुंचती हैं सामान से लदी-फंदी
देर होने के संकोच और अपराधबोध के साथ
शिकायतों का अम्बार खड़ा मिलता है घर पर
जल्दी-जल्दी फैले हुए घर को समेटते हुए
सबकी जरूरत का सामान देते हुए
करती हैं डैमेज कंट्रोल

मन घबराया हुआ होता है कि कैसे बतायेंगी कैसे मनायेंगी सबको

विद्यालय में सोचती हैं
कितनी बार कहेंगी घर की समस्या की बात

अध्यापिकाएं सुबह ढेर सा काम करके जाती हैं घर से
कि शाम को आराम मिलेगा
रात को ढेर सारा काम करती हैं सोने से पहले
कि सुबह हड़बड़ी न हो

विद्यालय में तेजी से काम करती हैं कि घर समय पर पहुंचे
घर पर तेजी से काम करती हैं कि विद्यालय समय से पहुंचे

हर जगह सिर्फ काम को जल्दी से निपटाने की हड़बड़ी में
एक रोज मुस्कुरा देती हैं आईने में झांकते सफ़ेद बालों को देख

किसी मशीन में तब्दील हो चुकी अध्यापिकाओं से
कहीं कोई खुश नहीं न घर में, न विद्यालय में न मोहल्ले में,फिर भी कोशिश यही रहती है हर समय सबको खुश रख सकें।😊🙏
समस्त सम्माननीय महिला कर्मचारीयों को समर्पित।🙏🙏



The teachers leave the house every morning in a hurry Half way remembers that the cylinder was not closed from the bottom. mind gets confused Is the geyser left open somewhere? In a hurry, half the sandwich is left on the table.

Get up early and get things done quickly giggles and sits on her seat shudder at the call of the incharge hiding the shudder in a smile removing grit from nails attends work diligently

Do not forget to ask about the condition of the children. about mother-in-law’s medicine They don’t have time for paan, cigarette or tea to go out In that time they get the job done quickly. So that after finishing work on time, they can leave for home. list of things running in mind what to take home Medicines, milk, fruits, ration

have to leave school Any training is fixed as energy is drained from the body baby’s wish to come soon Crying breaks out in the washroom take a deep breath by washing your mouth participates in training keeping an eye on the clock And the angry face of the child is in the mind Lots of calls keep coming on the phone lying in silent mode She concentrates hard in training

reaches home laden with luggage with the shame and guilt of being late A pile of complaints is found standing at home covering the sprawling house giving everyone what they need does damage control

The mind is worried that how will you tell, how will you convince everyone

think in school How many times will you tell about the problem of the house

The teachers go home after doing a lot of work in the morning. that the evening will rest do a lot of work at night before sleeping don’t be in a hurry in the morning

work fast at school to reach home on time work fast at home to reach school on time

Everywhere in a hurry just to get the job done quickly One day she smiles seeing the white hair peeping in the mirror

from female teachers who have turned into machines No one is happy anywhere, neither at home, nor in school, nor in the locality, yet the effort remains the same to keep everyone happy all the time.😊🙏 Dedicated to all respected women employees.🙏🙏 ,

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *