ईश्वर की बनाई यह सृष्टी बेशकीमती ख़ज़ानों से भरी हुई है और देखिए एक भी चौकीदार नहीं है…!
व्यवस्था ऐसी की गई है कि दुनिया मे अरबो व्यक्तियों का आवागमन प्रतिवर्ष होता है किन्तु यहां से कोई भी एक तीली तक नही ले जा सकता
इसलिए हमेशा याद रखिए ईश्वर के पास बहुत सारी स्कीम है- “कोरोना” भूकम्प” “बाढ़” “बारिश” “तूफान”
लेकिन हमारे पास केबल एक ही स्कीम है “कर्म”…!!!
कुँऐ का पानी सब फसलों को एक समान मिलता है
लेकिन फिर भी करेला कडवा, गन्ना मीठा और इमली खट्टी होती है
यह दोष पानी का नही है, बीज का है..
वैसे ही मनुष्य सभी एक समान है परन्तु
उन पर संस्कारों का असर पड़ता है
🙏🌹 राधे कृष्णा 🌹🙏
प्रभु संकीर्तन 10
Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email