जय श्रीकृष्ण
, मित्रों सुप्रभातम्
*..समय का उचित प्रबंधन यदि समय पर ही कर लिया जाये तो वर्तमान तथा आने वाला समय दोनों ही सुधर सकते हैं..!! सत्य है कि सबकी अपनी-अपनी प्राथमिकतायें हैं, अपनी-अपनी भिन्न व्यस्ततायें भी हैं, जिनके कारण लोगों के पास समय ही नहीं है, वे एक-दूसरे को समय ही नहीं दे पाते हैं…किन्तु एक अति महत्वपूर्ण प्रश्न जो सदैव स्वयं से पूछते रहना अति आवश्यक है, सदैव स्वयं से पूछते रहना भी चाहिए कि… *”क्या मैं वो सबसे अधिक महत्वपूर्ण, सबसे अधिक आवश्यक कार्य कर रहा हूँ…जिसे मैं कर सकता हूँ, या जो मुझे करना ही चाहिए”* .? निश्चित जानिये, इस प्रश्न को स्वयं से करते रहेंगे तो आपकी प्राथमिकताओं में स्वयमेव परिवर्तन आने की संभावनाएं बनती जायेंगी। व्यर्थ की व्यस्तताओं से बचे रहने में सहयोग भी मिलेगा..!! समय का सदुपयोग करते रहें..!!
प्रसन्न रहें !! एक बार प्रेम से अवश्य कहें , जय जय श्रीराधेकृष्णा, जय जय सियाराम!!! ईश्वर सदैव हमारे संग हैं आपका दिन मंगलमय हो
*
Jai Shri Krishna, good morning friends
*..If proper management of time is done on time, then both the present and the coming time can be improved..!! It is true that everyone has their own priorities, they also have their own different busyness, due to which people do not have time, they are not able to give time to each other… but one very important question which one always asks himself. It is very important to stay, always keep asking yourself that… *”Am I doing the most important, most necessary thing…that I can do, or what I must do”*.? Know for sure, if you keep asking this question to yourself, then automatically there will be possibilities of change in your priorities. You will also get help in staying away from unnecessary busyness..!! Keep making good use of time..!!
Be happy!! Must say once with love, Jai Jai Shriradhekrishna, Jai Jai Siyaram!!! God is always with us have a nice day*