वरिष्ठ जनों को सादर प्रणाम,
बुद्धवार, 16 अप्रैल, 2025
विक्रमी संवत 2082, शक संवत 1947
वैशाख माह कृष्ण पक्ष
नक्षत्र: अनुराधा
राहु कालम: 12:21 दोपहर से 1:58 दोपहर
तृतीया/चतुर्थी तिथि
विकट संकष्टी चतुर्थी
माता सती अनुसुइया ज०
पर्व मंथन
आज माता सती अनुसुइया का जन्म दिवस है। माता अनुसुइया जी का स्थान पतिव्रता स्त्रियों की श्रेणी में सर्वोपरि रहा है। दक्ष प्रजापति की चौबीस कन्याओं में से एक थी अनुसुइया जी, जो मन से पवित्र एवं निश्छल प्रेम की परिभाषा थीं इन्हें सती साध्वी रूप में तथा एक आदर्श नारी के रूप में जाना जाता है। अत्यन्त उच्च कुल में जन्म होने पर भी इनके मन में कोई अंह का भाव नहीं था।
पौराणिक तथ्यों के आधार की यदि बात की जाए तो माता सीता जी भी इनके तेज से बहुत प्रभावित हुई थीं तथा उनसे प्राप्त भेंट को सहर्ष स्वीकार करते हुए नमन भी किया था। माता अनुसुइया का विवाह ब्रह्मा जी के मानस पुत्र परम तपस्वी महर्षि अत्रि जी के साथ हुआ था। अपनी सेवा तथा समर्पित प्रेम से इन्होंने अपने पति धर्म का सदैव पालन किया।
सती अनसूइया के संबंध में कुछ पौराणिक मान्यतायें हैं। माता अनसुइया अत्यंत पतिव्रता थीं, जिस कारण उनकी ख्याति तीनों लोकों में फैल गई थी। उनके इस सती धर्म को देखकर देवी पार्वती, लक्ष्मी जी तथा देवी सरस्वती जी के मन में द्वेष का भाव जागृत हो गया था। जिस कारण उन्होंने माता अनसूइया कि सच्चाई एवं पतिव्रता के धर्म की परीक्षा लेने की ठानी तथा अपने पतियों भगवान शिव, श्रीविष्णु एवं ब्रह्माजी को अनसुइया के पास परीक्षा लेने के लिए भेजना चाहा । त्रिदेव भगवानों ने देवीयों को समझाने का पूर्ण प्रयास किया किंतु जब देवियां नहीं मानी तो विवश होकर त्रिदेव ऋषि के आश्रम पहुँचे तथा साधुओं का वेश धारण कर आश्रम के द्वार पर भोजन की मांग करने लगे। जब देवी अनसुइया उन्हें भोजन देने लगी तो उन्होंने देवी के सामने एक शर्त रखी की वह तीनों तभी यह भोजन स्वीकार करेंगे जब देवी निर्वस्त्र होकर उन्हें भोजन परोसेंगी। इस पर देवी घोर चिंता में डूब गईं कि वह ऐसा कैसे कर सकती हैं..?? अंततः देवी ने आंखे मूंद कर अपने पति महर्षि अत्रि को याद किया इस पर उन्हें दिव्य दृष्टि प्राप्त हुई तथा साधुओं के वेश में उपस्थित त्रिदेवों को उन्होंने पहचान लिया। तब देवी अनसुइया ने कहा की जो वह साधु चाहते हैं वह अवश्य पूरा होगा किंतु इसके लिए साधुओं को शिशु रूप लेकर उनके पुत्र बनना होगा..!!
इस बात को सुनकर त्रिदेव तुरंत शिशु रूप में बदल गए जिसके फलस्वरूप माता अनसूइया ने देवों को भोजन करवाया। इस प्रकार तीनों देव माता के पुत्र बन कर वहीं आश्रम में ही रहने लगे। अब अधिक समय बीत जाने के पश्चात भी त्रिदेव जब वापस देवलोक नहीं पहुँचे तो माँ पार्वती, माता लक्ष्मी तथा माता सरस्वती जी चिंतित एवं दुखी हो गईं। इस पर तीनों देवियों ने आश्रम पहुँच कर माता सती अनसूइया के समक्ष क्षमा मांगी एवं अपने पतियों को बाल रूप से मूल रूप में लाने की प्रार्थना की, इस पर माता अनसुइया ने त्रिदेवों को पुनः उनका वास्तविक स्वरूप प्रदान किया तथा तभी से वह मां सती अनसूइया के नाम से प्रसिद्ध हुईं।
माँ अनुसूइया के दर्शन पाकर सभी धन्य हो जाते हैं इनकी पवित्रता सभी के मन में समा जाती है, सभी स्त्रियां मां सती अनुसुइया से पतिव्रता होने का आशीर्वाद पाने की कामना करती हैं। प्रति वर्ष सती अनसूइया जी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाता है। इस उत्सव के समय मेलों का भी आयोजन होता है। चित्रकूट में माता के मंदिर में भव्य एवम् सुंदर समारोह आयोजित किया जाता है। रामायण में इनके जीवन के विषय में भी बताया गया है जिसके अनुसार वनवास काल में जब भगवान श्रीराम, माता सीता तथा लक्ष्मण जी जब महर्षि अत्रि के आश्रम में जाते हैं तब अनुसुइया जी ने माता सीता को पतिव्रत धर्म की शिक्षा दी थी। माता सती अनसूइया जी भारतीय सभ्यता का उज्जवल स्वरूप भी हैं..!!
आप सभी को परिवार सहित माता सती अनुसुइया जन्मोत्सव पर्व की मंगलमय कामनायें प्रसन्न रहें !! एक बार प्रेम से अवश्य कहें/लिखें जय जय श्रीराधेकृष्णा, जय जय सीताराम जी की !! कृपा बनी रहे। ईश्वर सदैव हमारे संग हैं
।आपका दिन मंगलमय हो
।
Regards to senior people,
Budh, April 16, 2025 Vikrami Samvat 2082, Shak Samvat 1947 Vaishakh month Krishna Paksha Nakshatra: Anuradha Rahu Kalam: 12:21 noon to 1:58 noon Tritiya/Chaturthi Tithi Tasty Sankashti Chaturthi Mata Sati Anusuiya J.
Festival churning
Today is the birthday of Mata Sati Anusuiya. Mata Anusuiya ji has been replaced by paramount women. One of the twenty -four girls of Daksha Prajapati was Anusuiya ji, who was the definition of pure and uninteresting love from the mind, he is known as Sati Sadhvi and as an ideal woman. Even after being born in a very high clan, he had no feeling in his mind.
If we talk about the basis of mythological facts, then Mother Sita was also very impressed by her sharp and also paid tribute to the meeting received from her. Mother Anusuiya was married to the psyche son of Brahma Ji, Param Tapasvi Maharishi Atri ji. With his service and dedicated love, she always followed her husband religion.
There are some mythological beliefs regarding Sati Anasuiya. Mother Anasuiya was a very virtuous, due to which her fame spread to the three worlds. Seeing this Sati religion, Goddess Parvati, Lakshmi ji and Goddess Saraswati ji had awakened the feeling of malice. Due to this, he decided to test the truth and husband’s religion and sent his husbands Lord Shiva, Srivishnu and Brahmaji to take the exam to Anasuiya. The Gods of Tridev made their full efforts to convince the gods, but when the goddess did not agree, the Tridev reached the ashram of the sage and disguised the sadhus and started demanding food at the door of the ashram. When Goddess Anasuiya started giving them food, she placed a condition in front of the goddess that the three would accept this food only when the goddess would serve her food naked. On this, the goddess drowned in worrying that how can she do this .. ?? Finally, the goddess remembered her husband Maharishi Atri with her eyes, on which she got a divine vision and recognized the trinity present in the disguise of the sadhus. Then Goddess Anasuiya said that what he wants will be fulfilled, but for this, the sadhus will have to become their son by taking baby form .. !!
Hearing this, Tridev immediately turned into an infant form, as a result of which Mother Anasuiya made food to the gods. In this way, the three gods became the son of Mata and started living in the ashram there. Now even after a long time, when Tridev did not return to Devlok, Mother Parvati, Mother Lakshmi and Mother Saraswati became worried and unhappy. On this, the three goddesses reached the ashram and apologized to Mata Sati Anasuiya and prayed to bring their husbands as original, on which Mata Anasuiya again gave the Tridevas her true form and since then she became famous as mother Sati Anasuiya.
Mother is blessed to see the vision of Anusaiya, their purity is absorbed in everyone’s mind, all women wish to get blessings from mother Sati Anusuiya. Every year Sati Anasuiya ji birth anniversary is organized. Fairs are also organized during this festival. A grand and beautiful ceremony is held in the temple of Mata in Chitrakoot. In the Ramayana, he has also been told about his life, according to which when Lord Shri Ram, Mother Sita and Lakshman ji go to the ashram of Maharishi Atri during the exile period, Anusuiya ji taught Mata Sita to Pativrat Dharma. Mother Sati Anasuiya ji is also a bright form of Indian civilization .. !!
May all of you be happy with the family with the family of Mata Sati Anusuiya Janmotsav festival !! Once you must say/write with love, Jai Jai Sriradhekrishna, Jai Jai Sitaram Ji !! May be grace. God is always with us. Your day is happy.