संघर्ष ही जीवन है

boys 1793421 19202105806053021973642

एक बार एक आदमी को अपने बाग़ में टहलते हुए किसी टहनी से लटकता हुआ एक तितली का कोकून (छता) दिखाई पड़ा. अब हर रोज़ वो आदमी उसे देखने लगा..

एक दिन उसने नोटिस किया कि उस कोकून में एक छोटा सा छेद बन गया है. उस दिन वो वहीँ बैठ गया और घंटो उसे देखता रहा. उसने देखा की तितली उस खोल से बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रही है , पर बहुत देर तक प्रयास करने के बाद भी वो उस छेद से नहीं निकल पायी , और फिर वो बिलकुल शांत हो गयी मानो उसने हार मान ली हो…

इसलिए उस आदमी ने निश्चय किया कि वो उस तितली की मदद करेगा, उसने एक कैंची उठायी और कोकून के छेद को इतना बड़ा कर दिया की वो तितली आसानी से बाहर निकल सके, और यही हुआ, तितली बिना किसी और संघर्ष के आसानी से बाहर निकल आई, पर उसका शरीर सूजा हुआ था,और पंख सूखे हुए थे. . वो आदमी तितली को ये सोच कर देखता रहा कि वो किसी भी वक़्त अपने पंख फैला कर उड़ने लगेगी, पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इसके उलट बेचारी तितली कभी उड़ ही नहीं पाई और उसे अपनी बाकी की ज़िन्दगी इधर-उधर घिसटते हुए बीतानी पड़ी..

वो आदमी अपनी दया और जल्दबाजी में ये नहीं समझ पाया की दरअसल कोकून से निकलने की प्रक्रिया को प्रकृति ने इतना कठिन इसलिए बनाया है..
ताकि ऐसा करने से तितली के शरीर में मौजूद तरल उसके पंखों में पहुच सके और वो छेद से बाहर निकलते ही उड़ सके.

वास्तव में कभी-कभी हमारे जीवन में संघर्ष ही वो चीज होती जिसकी हमें सचमुच आवश्यकता होती है, यदि हम बिना किसी संघर्ष के सब कुछ पाने लगे तो हम भी एक अपंग के सामान हो जायेंगे. बिना परिश्रम और संघर्ष के हम कभी उतने मजबूत नहीं बन सकते
जितना हमारी क्षमता है,इसी प्रकार भगवान को पाने की कोशिश हमेशा जारी रखे ना जाने कब हमारी भक्ति रूपी पंखो मे प्रभु रूपी कृपा तरल आ जाये। कब कबीरा को हरि मिल जाये. .

इसलिए जीवन में, आने वाले कठिन पलों को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखिये वो आपको कुछ
ऐसा सीखा जायंगे जो आपकी ज़िन्दगी की उड़ान को निश्चित बना पायेंगे.



One day he notices that a small hole has formed in that cocoon. That day he sat there and kept looking at her for hours. She saw that the butterfly was trying very hard to get out of that shell, but even after trying for a long time, she could not get out of that hole, and then she became completely calm as if she had given up…

So the man decided that he would help the butterfly, he picked up a scissor and made the hole in the cocoon so big that the butterfly could easily come out, and that’s what happened, the butterfly came out easily without any further struggle. came, but her body was swollen, and her wings were dry. , The man kept looking at the butterfly thinking that at any time it would spread its wings and start flying, but nothing like this happened. On the contrary, the poor butterfly could never fly and she had to spend the rest of her life dragging around.

That man could not understand in his kindness and haste that in fact nature has made the process of getting out of the cocoon so difficult. So that by doing this the liquid present in the butterfly’s body can reach its wings and it can fly as soon as it comes out of the hole.

Actually sometimes struggle in our life is the thing that we really need, if we start getting everything without any struggle then we will also become like a cripple. We can never be that strong without hard work and struggle As much as we have the capacity, in the same way, always keep trying to get God, not knowing when the grace of God will flow in our wings of devotion. When will Kabira get Hari? ,

So in life, look at the difficult moments coming from a positive perspective, they will give you something. Such lessons will be learned that will make sure the flight of your life.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *