हनुमान जी और अंगद जी दोनों ही समुद्र लाँघने
में सक्षम थे, फिर पहले हनुमान जी लंका क्यों गए?
अंगद कहइ जाउँ मैं पारा।
जियँ संसय कछु फिरती बारा॥
अंगद जी बुद्धि और बल में बाली के समान ही थे! समुद्र के उस पार जाना भी उनके लिए बिल्कुल सरल था।किन्तु वह कहते हैं कि लौटने में मुझे संसय है।
कौन सा संसय था लौटने में?
बालि के पुत्र अंगद जी और रावण का पुत्र अक्षय कुमार दोनों एक ही गुरु के यहाँ शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।अंगद बहुत ही बलशाली थे और थोड़े से शैतान भी थे।वो प्रायः अक्षय कुमार को थप्पड़ मार देते थे जिससे की वह मूर्छित हो जाता था।अक्षय कुमार बार बार रोता हुआ गुरुजी के पास जाता और अंगद की शिकायत करता, एक दिन गुरुजी ने क्रोधित होकर अंगद को श्राप दे दिया कि अब यदि अक्षय कुमार पर तुमने हाथ उठाया तो तुम उसी क्षण मृत्यु को प्राप्त हो जाओगे।
अगंद जी को यही संसय था कि कंही लंका में उनका सामना अक्षय कुमार से हो गया तो श्राप के कारण गड़बड़ हो सकती है, इसलिए उन्होंने पहले हनुमान जी से जाने को कहा। और ये बात रावण भी जानता था, इसलिए जब राक्षसों ने रावण को बताया बड़ा भारी वानर आया है और अशोक वाटिका को उजाड़ रहा है तो रावण ने सबसे पहले अक्षय कुमार को ही भेजा वह जानता था वानरों में इतना बलशाली बाली और अंगद ही है जो सो योजन का समुंद्र लांघ कर लंका में प्रवेश कर सकते हैं, बाली का तो वध श्री राम के हाथों हो चुका है तो हो न हो अंगद ही होगा और अगर वह हुआ तो अक्षय कुमार उसका बड़ी सरलता से वध कर देगा।
पुनि पठयउ तेहिं अच्छकुमारा।
चला संग लै सुभट अपारा॥
आवत देखि बिटप गहि तर्जा।
ताहि निपाति महाधुनि गर्जा॥4॥
किन्तु जब हनुमान जी ने अक्षय कुमार का राम नाम सत्य कर दिया और राक्षसों ने जाकर यह सूचना रावण को दी तो उसने सीधे मेघनाथ को भेजा और कहा उस वानर को मारना नही बंधी बनाकर लाना में देखना चाहता हूँ बाली और अंगद के सिवाय और कोनसा वानर इतना बलशाली है।
सुनि सुत बध लंकेस रिसाना।
पठएसि मेघनाद बलवाना॥
मारसि जनि सुत बाँधेसु ताही।
देखिअ कपिहि कहाँ कर आही॥
हनुमान जी ज्ञानिनामग्रगण्यम् है वह जानते थे जब तक अक्षय कुमार जीवित रहेगा अंगद जी लंका में प्रवेश नही कर पाएंगे, इसलिए हनुमान जी ने अक्षय कुमार का वध किया जिससे अंगद जी बिना संसय के लंका में प्रवेश कर सके और बाद में वह शांति दूत बन कर गए भी। || जय जय जय अंगद हनुमाना ||
Both Hanuman ji and Angad ji crossed the sea. were able to, then why did Hanuman ji go to Lanka first?
Angad, where should I go? While there is doubt, there is some wandering bara.
Angad ji was equal to Bali in intelligence and strength! It was very easy for him to go across the ocean. But he says that he has doubts about returning.
What was the doubt in returning? Angad ji, the son of Bali and Akshay Kumar, the son of Ravana, both were getting education from the same teacher. Angad was very strong and also a little devil. Akshay Kumar went to Guruji crying again and again and complained about Angad, one day Guruji got angry and cursed Angad that now if you raise your hand on Akshay Kumar, you will die that very moment. will be received.
Agand ji had the same doubt that if he encountered Akshay Kumar somewhere in Lanka, there might be a mess due to the curse, so he asked Hanuman ji to go first. And Ravana also knew this thing, so when the demons told Ravana that a huge monkey has come and is destroying Ashok Vatika, then Ravana first sent Akshay Kumar, he knew that only Bali and Angad are so powerful among monkeys. So Yojana can cross the ocean and enter Lanka, Bali has already been killed at the hands of Shri Ram, so it may or may not be Angad and if that happens, Akshay Kumar will kill him very easily.
Good Kumara, only you read Puni. Let’s go with you Subhat Apara ॥
Awat Se Bitp Gahi Tarja. Tahi Nipati Mahadhuni Garja ॥4॥
But when Hanuman ji made Akshay Kumar’s Ram name true and the demons went and gave this information to Ravana, he directly sent Meghnath and said, don’t kill that monkey, bring it captive, I want to see which other monkey other than Bali and Angad He is so powerful.
Suni sut badh lankes risana. Pathasi Meghnad Balwana.
Marsi Jani Sut Bandhesu Tahi. Let’s see where did you do it.
Hanuman ji is knowledgeable, he knew that as long as Akshay Kumar was alive, Angad ji would not be able to enter Lanka, so Hanuman ji killed Akshay Kumar, so that Angad ji could enter Lanka without any doubt and later he became a messenger of peace. Gone too. , Hail Hail Hail Angad Hanumana ||